Breaking News

रियल एस्टेट कारोबारियों ने हड़पे 28 लाख ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-गोसाईंगज पुलिस ने दर्ज की धोखाधड़ी की रिपोर्ट०००
लखनऊ  : : गोसांईगंज थाने में एक युवक ने रियल एस्टेट फर्म ईस्टोन के निदेशक सुनील कुमार के खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर साढ़े 10 लाख रुपये हड़पने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं अभय प्रताप सिंह ने परिचित अजय सिंह पर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए गोसाईंगज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुटी है।
मूलरूप से अम्बेडकरनगर जनपद के रहने वाले सहोदर लखनऊ में जमीन खरीदना चाहते थे। वर्ष 2019 में उन्होंने रियल एस्टेट फर्म ईस्टोन के निदेशक सुनील से सम्पर्क किया था।  आरोप है कि फर्म निदेशक ने सुल्तानपुर रोड के समीप उन्हें एक जमीन दिखाई। इसके बाद जालसाज ने उसने 10.50 लाख रुपये जमा करवाए थे। इस दौरान जालसाज ने दावा करते हुए कहा था कि तीन वर्ष बाद चाहे तो प्लाट की रजिस्ट्री करा सकते हैं या फिर दोगुनी रकम ले सकते हैं। जालसाज के बहकावे में आकर पीड़ित ने उसे मुंह मांगी कीमत अदा की। वर्ष 2022 में पीड़ित प्लाज की रजिस्ट्री के लिए फर्म निदेशक से दबाव बनाने लगा तो आरोपी ने रजिस्ट्री करने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल से मदद की गुहार लगाई। डीसीपी के आदेश पर गोसाईंगज पुलिस ने फर्म के निदेशक पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की। वहीं चिनहट थानाक्षेत्र अन्तर्गत मटियारी निवासी अभय प्रताप सिंह ने परिचित अजय सिंह पर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अभय ने बताया कि गोसाईंगंज के मोज्जमनगर में अजय की जमीन है। जिसका सौदा अभय ने किया था। रुपये देने के बाद भी उनके नाम पर रजिस्ट्री नहीं की गई। प्रभारी निरीक्षक दीपक पाण्डेय ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About admin

Check Also

. . . तो अब योगी सरकार भी अंबेडकर विवाद में कूदी.. कर दिया ऐसा ऐलान करोड़ों रुपये का खुला राज…

Jdnews Vision… लखनऊ: :  संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सागर में गृह मंत्री अमित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *