Breaking News

काकोरी में सपा प्रत्याशी इब्राहिम को मिला कश्यप समाज का समर्थन ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
-सपा-भाजपा में सीधी टक्कर०००
काकोरी/ लखनऊ : : आदर्श नगर पंचायत काकोरी में दिन प्रति दिन समाजवादी पार्टी का इजाफा होता नजर आ रहा है।इसी कड़ी में सोमवार को सपा प्रत्याशी मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी को कश्यप समाज का बड़ा समर्थन भी मिल गया।सोमवार को कश्यप समाज के लोगों बैठक कर सपा प्रत्याशी को जिताने का ऐलान कर दिया।
सोमवार को नगर पंचायत काकोरी के निवासी एवं कश्यप समाज के तेजतर्रार युवा नेता रंजीत कश्यप ने अपने समाज की एक बैठक अपने निवास पर आयोजित की।बैठक में समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।विचार विमर्श के बाद रंजीत कश्यप ने सपा में पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप को बुलाकर सपा प्रत्याशी का साथ देने और चुवान जिताने का निर्णय लेते हुए अपना फैसला सुनाया।जिसके बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रत्याशी मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी सहित कई नेताओं को तत्काल बैठक स्थल पर बुलाकर अपने समाज के निर्णय से अवगत कराया।साथ ही चुवान जीतने के बाद समाज का साथ देने के लिए सपा प्रत्याशी सहित सभी नेताओं को शपथ भी दिलाई। सभी ने साथ देने का वादा करते हुए मतदान के बाद बड़ी संख्या में सपा में शामिल होने की घोषणा की।यदि देखा जाए तो दिन प्रति दिन सपा का चुवान इस तरह बढ़ता और आगे बढ़ रहा है कि उसके विरोधियों के हौसले पस्त होते नजर आने लगे हैं।यदि सच्चाई देखी जाए तो चुवान में मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के प्रत्याशियों के बीच ही टक्कर होती दिखाई दे रही है। अंतिम समय मे क्या होगाये कहना अभी जल्द बाजी होगी?लेकिन इतना भी कहने में कोई गुरेज नहीं है कि यदि विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी वाइज प्रत्याशियों को जो मत प्राप्त हुए हैं, उस हिसाब से सपा सभी पर बहुत भारी है।साथ ही चुवान के अंतिम समय सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हुई एकजुटता भी सभी पर भारी पड़ती नजर आ रही है। कश्यप समाज की बैठक में मुख्य रूप से सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख रूप नारायण यादव,टीबी सिंह,मुलायम सिंह,मोहम्मद इमरान मंसूरी,नजमी खाँ,आसिफ इस्तियाक,शब्बीर अहमद खान,सुशील यादव खलनायक,शायन अख्तर अल्वी,मोहम्मद आरिफ,पप्पू यादव,शशिलेन्द्र यादव,ललित यादव,हिमांशु यादव,लाला रमीज खान,राजू रावत,फाजिल अंसारी मोहम्मद सालिम निवर्तमान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सहित दर्जनों सपा नेता उपस्थित रहे।साथ कश्यप समाज श्रीकृष्ण,रामचंद्र,उमेश,सजीवन,चन्द्रकिशोर,गीता,टिंकू,गौतम,दिनेश,छंगा,सुशील,बीरेश,लदिनेश,सजीवन,जयचंद्र,अनूप,रंजना,सुधा,कलावती,रोशनी,राधा,गजमोती,रोशनी,ओपी कश्यप सहित सैकड़ों कश्यप समाज के लोगों ने समर्थन देकर सपा प्रत्याशी मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी को जिताने की बड़ी अपील कर दी।

About admin

Check Also

तहसील मोहनलालगंज मे अधिवक्ताओ ने पुलिस की मनमानी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन…

(मुन्नू लाल तिवारी) मोहनलाल गंज लखनऊ : : तहसील मोहनलालगंज मे अधिवक्ताओ ने एक जुट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *