***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : उत्तर प्रदेश की राजधानी के डालीबाग स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस के पास सरकारी इमारत की छत गिर गई। हादसे में कई लोग दबे होने की आशंका है। सूचना पाकर प्रशासन और बचाव की टीमों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना हजरतगंज के डालीबाग की है। लगातार हो रही बारिश से ड्राइवर कालोनी में एक इमारत की छत ढह गई। उसमें कई लोग फंस गए। सूचना पाकर प्रशासन और राहत बचाव की टीम पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई। खबर लिखे जाने टीम ने अब तक चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, शेष कई लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे होने की खबर है। हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से इमारत में फंसे लोगों को निकालते हुए राहत कार्य किया जा रहा है।