***जेडीन्यूज़ विज़न ***
गोसाईगंज/ लखनऊ : : अमेठी क़स्बे में सपा समर्थित महिला उम्मीदवार के समर्थन में बाइक रैली निकालने पर निवर्तमान चेयरमैन वहीद सहित सात लोगों व क़रीब 150 अज्ञात लोगों के खलिाफ़ आचार संहिता उल्लंघन का मुक़दमा दर्ज किया गया है।
अमेठी चौकी प्रभारी जयकरन भादौरिया ने कोतवाली पर मुक़दमा दर्ज कराया है कि अमेठी क़स्बे के बाजार वार्ड निवासी निवर्तमान चेयरमैन वहीद व इनके साथ मो शरीफ़, मो तौहीद, मो सिराज, जुनैद उफ़र् बाबू व आरिफ़ सहित क़रीब 150 अज्ञात लोग बाइक में समाजवादी पार्टी का झण्डा लगा कर शहनाज़ बानो के समर्थन में चुनावी प्रचार के लिये बाइक रैली निकाली थी। जो कि मुल्ला जीवन दास के सामने से नारेबाज़ी करते हुए आ रही थी। बिना अधिकारिक अनुमति से निकली इस रैली से राहगीरों को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ी। अमेठी क़स्बा चौकी इंचार्ज जयकरन भादौरिया कि तहरीर पर गोसाईगंज कोतवाली पर अमेठी के निवर्तमान चेयरमैन वहीद , शरीफ़,तौहीद, सिराज, जुनैद उफ़र् बाबू आरिफ़ सहित क़रीब डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुक़दमा दर्ज कराया है