***जेडीन्यूज़ विज़न ***
गोसाईंगंज /लखनऊ : : सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के कजेहरा गाँव के पास रेलवे लाइन पर एक मजदूर का शव मंगलवार की देर रात पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी ने मुताबिक ग्राम मठिया जिला लखीमपुर निवासी नीरज अपने भाई राजाराम के साथ मिलकर मजदूरी करता था। भाई राजाराम के मुताबिक शाम को वह किसी काम से निकला था। काफी देर तक जब वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। तभी कजेहरा गांव के पास रेलवे पटरी पर छत विक्षत शव पड़ा मिला। गेटमैन ने घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।