Breaking News

यू पी में 2 दिन और आंधी-बारिश के आसार * 7 और 8 मई को ओले के साथ हो सकती है बारिश ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

 लखनऊ : :-यूपी में बारिश और आंधी का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 75 जिलों में दो दिनों यानी 7 मई तक बारिश-आंधी की संभावना जताई है। गुरुवार की बात करें तो प्रदेश के 48 जिलों में जोरदार बारिश हुई।

सबसे ज्यादा कानपुर में 38.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई। लखनऊ में 12.7, मुरादाबाद में 19, वाराणसी में 15, हरदोई में 20.2, अयोध्या में 33.8 और बुलंदशहर में 27.5 मिमी. तक मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई।

-7 और 8 मई को ओले के साथ बारिश हो सकती है०००
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय के ने बताया कि 7 और 8 मई को भी बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इससे यूपी में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। वहीं मई के आखिरी पखवाड़े में अनुमानित मौसम की बात करें तो लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

-औसत से कम तापमान बना हुआ०००
यूपी में गुरुवार को वाराणसी, गाजीपुर, कौशांबी, कुशीनगर में सुबह बारिश हुई। दिन चढ़ने के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा में मई के महीने में कोहरा/धुंध छा गई। हालांकि बारिश के चलते यूपी में औसत से भी कम तापमान बना हुआ है। अधिकतम तापमान 35°C के आसपास चल रहा है। बीते 24 घंटे में इटावा में 11°C, कानपुर में 10°C और मुजफ्फरनगर में 11°C सेल्सियस तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

About admin

Check Also

भू माफिया दुबग्गा प्रकरण को लेकर भाकियू टिकैत संगठन ने दिया ज्ञापन..

(jdñews Vision… (सुरेन्द्र कुमार वर्मा) लखनऊ :  :गोसाई गंज दिनांक 18/9/2024 को आज  प्रदेश अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *