Breaking News

नो पार्किंग जोन सिटी बस के चालान पर ड्राइवर कंडक्टर देंगे जुर्माना***

Jdnews Vision***

उत्तर प्रदेश न्यूज़ डेस्क लखनऊ में ट्रैफिक जाम से आम वाहन सवारों को राहत दिलाने के लिए 28 जगहों पर घोषित नो पार्किंग जोन का हर हाल में पालन करना होगा. यह कहना लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक का है।

उन्होंने गोमगर और दुबग्गा से संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों के ड्राइवर-कंडक्टरों को सख्त निर्देश दिया है कि नो पार्किंग जाने में अगर सिटी बसों का चालान कटा तो जुर्माना ड्राइवर और कंडक्टर मिलकर भुगतेंगे. सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी के इस फरमान पर नगर बस चालक-परिचालक खौफ में है।

नगर बसें लखनऊ के 22 रूटों पर संचालित हो रही हैं. अक्सर नो पार्किंग जोन में बसें रोककर सवारी बैठाना और उतारने की प्रवृति ड्राइवर-कंडक्टरों में देखी जा सकती हैं. इससे पीछे से आने वाले ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती हैं. सिटी बस चालकों की इस मनमानी से निपटने के लिए साथ में बस कंडक्टर भी षी माने जाएंगे. सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी ने आरके त्रिपाठी ने कहा कि लखनऊ यातायात पुलिस की ओर से पूरे शहर में पहले चरण में 17 और दूसरे चरण में 28 स्थानों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. इसी के मद्देनजर सिटी बस के चालक और परिचालकों को दिशा निर्देश दिए गए है।

नो पार्किंग जोन में पकड़े 981 वाहन०००

यातायात पुलिस की ओर से लखनऊ में 28 नए नो पार्किंग जोन घोषित किए गए. इसी क्रम में यातायात पुलिस ने नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को लाउड हेलर से नो पार्किंग में से हटने के लिए अनाउंसमेंट किया. फिर भी वाहन नहीं हटाने पर वाहन चालकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई. इस दौरान यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कुल 3500 चालान किए गए. इनमें से 981 वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग की धाराओं में चालान काटा गया।

About admin

Check Also

गोरखनाथ पुलिस ने टेम्पू चोर को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

Jdnews vosion… (सन्तोष कुमार गुप्ता) *गोरखपुर: : गोरखनाथ पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *