Breaking News

वाईएसआर कल्याणमस्तु व वाईएसआर शादी तोहफा योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों के खाते में नकदी राशि जमा किया ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

अमरावती: :मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने वाईएसआर कल्याण मस्तु और वाईएसआर शादी तोहफा योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों के खाते में नगदी राशि को जमा की है! जो गरीब परिवार छोटी बहनों के विवाह का समर्थन करते हैं! थड़ेपल्ली कैंप कार्यालय से मुख्यमंत्री बगिया जगनमोहन रेड्डी बटन दबाकर लाभार्थियों के खाते में पैसे को जमा कराया! इस हद तक जनवरी-मार्च तिमाही में शादी करने वाले12,132 विद्यार्थियों को87.32 करोड रुपए की वित्तीय सहायता के अलावा पिछले 6 महीनों में ही इन योजनाओं के तहत16,668 लाभार्थी लाभान्वित हुए! सरकार ने इनके खातों में125.50 करोड़ रुपए जमा कराए हैं!
इस मौके पर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि हम यह नियम लाए हैं कि शादी के पात्रता के लिए10 वी की पढ़ाई होनी चाहिए! इस क्रम में गरीब बच्चे! कल्याण मस्तु और शादी तोहफा की मदद मिलेगी जब दसवीं पढ़ाई सही ढंग से होगी ऐसे हर परिवार में दसवीं कक्षा तक पढ़ने की चाहत होने लगती है! हमने इन योजनाओं के लिए लड़कियों की उम्र 18 वर्ष हर लड़कों का उम्र 21 वर्ष निर्धारित की है! इसी के तहत कल्याण मस्तु एवं शादी का तोहफा के पैसे लाभार्थियों के खाते में जमा की जाती है!

About admin

Check Also

30 मार्च तक किसानों को फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य*

Jdnews Vision… रणजीत सिंह की रिपोर्ट…. *56 हजार से ज्यादा किसानों का हुआ पंजीयन* *फॉर्मर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *