Breaking News

रेलवे को बचाना है तो मोदी सरकार को हटाना होगा__ राहुल गांधी***’

Jdnews Vision***

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार रेलवे को ‘अयोग्य’ साबित करना चाहती है ताकि उसे इसे अपने ‘मित्रों’ को बेचने का बहाना मिल सके।

उन्होंने लोगों से आम आदमी की सवारी को बचाने के लिए मोदी सरकार को हटाने का अनुरोध किया।

राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधने के लिए ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें लोग ट्रेन के शौचालयों में और फर्श पर बैठकर यात्रा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नरेंद्र मोदी के राज में ‘रेल का सफर’ सजा बन गया है। आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ ‘एलीट ट्रेनों’ का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है।’

उन्होंने दावा किया कि लोग ‘कन्फर्म’ टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे, आम आदमी जमीन पर और शौचालय में छिपकर यात्रा करने को मजबूर हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमजोर कर ‘अयोग्य’ साबित करना चाहती है ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके।’

राहुल गांधी ने कहा कि अगर आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा।’

About admin

Check Also

दूसरे चरण में सभी सीटें जीतेगी बीजपी __भूपेंद्र चौधरी***

Jdnews Vision*** भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *