Breaking News

*निःशुल्क योगकेन्द्रों का सामूहिक उद्घाटन***

Jdnews Vision***

लखनऊ:: उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, के द्वारा सम्माननीय निदेशक  विनय श्रीवास्तव तथा  जितेन्द्र कुमार (आई.ए.एस., अपर मुख्य सचिव, भाषा विभाग) के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 29/04/2024 को सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में 71 निःशुल्क योगकेन्द्रों का उद्घाटन किया गया। जिन केन्द्रों में लगभग 2800 छात्र योग का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। संस्थान के माननीय निदेशक  विनय श्रीवास्तव जी ने सभी प्रशिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रदान की। संस्थान के सम्माननीय पदाधिकारी तथा इस योजना के सर्वेक्षक  महेन्द्र पाठक ने इस सत्र के शुभारम्भ में सभी प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगविद्या हम सभी को स्वस्थ रखते हुए जीवनशैली को परिवर्तन करने की क्षमता रखती है। इन केन्द्रों का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ धनोपार्जन का भी अवसर प्रदान करना है। संस्थान के प्रशिक्षण समन्वयक दिव्यरंजन ने इस कार्यक्रम में सभी को दिशा निर्देश देते हुए सकुशल कक्षाएँ चलाने के लिए निर्देश दिया एवं सभी शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यालयीय पत्रव्यवहार व वृत्तविषयक निर्देश श्री शिवम गुप्ता ने दिए।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र, डा. जगदानन्द झा, श्री भगवान सिंह चौहान, प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मैठानी, समन्वयिका राधा शर्मा, अनिल गौतम, नितेश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र तिवारी, पूनम मिश्रा, शान्तनु मिश्र, ऋषभ पाठक सहित सभी 71 केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, संचालक, प्रशिक्षक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

हमारी सरकार आई तो हम गरीबों को 5 किलो की जगह 10 किलो का राशन मुफ्त में देंगे__ कांग्रेस का नया दांव…

Jdnews Vision…  ..पांचवें चरण की वोटिंग से पहले इंडिया गठबंधन का नया ऐलान… लखनऊ :  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *