Breaking News

इन्सान की जान के दुश्मन है ये नर्सिंग होम***

Jdnews Vision***

रायबरेली: :  शहर में कुकुरमुत्ते की तरह खुले अवैध नर्सिंगहोम मरीजों की जान के दुश्मन बन गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही और मिलीभगत से 248 से अधिक नर्सिंगहोम संचालित हैं, जबकि 120 अस्पताल ही स्वास्थ्य विभाग के बहीखाते में दर्ज हैं।

कागजों पर मानक पूरे कराकर लाइसेंस लेने के बाद संचालक जेब गर्म करने में जुटे हैं। आए दिन इलाज के दौरान मरीज जान गंवा रहे हैं।
उपमा की जांच जारी, फीनिक्स अस्पताल को भुला दिया
हरचंदपुर के उपमा सरजूरानी पाॅली क्लीनिक में बीती 24 अप्रैल को विशाखा का सिजेरियन प्रसव टेक्नीशियन ने कर दिया। नवजात की मौत के बाद अस्पताल बंद कराकर जांच की जा रही है। मुकदमा भी दर्ज किया गया है। अगस्त 2022 में शहर के फीनिक्स अस्पताल में डीह ब्लॉक की शांति की हालत प्रसव के बाद खराब हो गई। लखनऊ ले जाते समय प्रसूता की मौत हो गई थी। मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग में कहीं गुम है।
मौत के बाद हंगामा, जांच और मामला शांत
पिछले अक्तूबर माह में शहर के गीता शर्मा नर्सिंग होम में सिजेरियन प्रसव के बाद सरेनी क्षेत्र के गहरौली गांव की अनीता सिंह की मौत हो गई थी। परिजनों ने खूब हंगामा किया था। जांच भी शुरू हुई, लेकिन अब मामला शांत हो गया है। अधिकारी जांच रिपोर्ट के बारे में बताने से भी कतराते हैं। कहते हैं कि आरोप सिद्ध नहीं हुए। यही हाल सत्यम हॉस्पिटल में इलाज के बाद लालगंज के रानीपुर के राघव का हाथ कटने और मौत के मामले में भी है।

पित्त की थैली की नस काटी तो झोलाछाप ने की सर्जरी
शहर स्थित निजी सैनिक हॉस्पिटल भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे जालिम मजरे बेलाभेला राम बहादुर की भांजी शिवानी की 25 जुलाई को पथरी के ऑपरेशन हुआ था। शिकायत करके पित्त की थैली की नस काटने का आरोप लगाया। मामले की जांच भी शुरू की गई, लेकिन अधिकारी आरोप सिद्ध कर पाने में नाकाम रहे। लालगंज के कुर्मी सराय गांव की अल्का की आंत का ऑपरेशन झोलाछाप ने कर दिया। अल्का की मौत के बाद जांच शुरू हुई।

जिल में तहसीलवार वैध व अवैध नर्सिंगहोम
तहसील पंजीकृत नर्सिंगहोम अवैध नर्सिंगहोम
सदर 70 90
महराजगंज 20 60
ऊंचाहार 08 35
सलोन 12 33
लालगंज 10 30
कुल 120 248

नोडल अधिकारी को सभी नर्सिंगहोम में जाकर मानकों को पूरा कराने के आदेश दिए गए हैं। मानक पूरा न कराने वाले अस्पतालों को बंद कराया जाएगा। कई मामलों की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई होगी।
डॉ. वीरेंद्र सिंह, सीएमओ०००

About admin

Check Also

किसानों के नेता स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की 13 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई…

(सुरेन्द्र कुमार वर्मा) लखनऊ : : गोसाईं गज किसान मसीहा किसानों के नेता स्वर्गीय चौधरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *