Jdnews vision…
…रणजीत सिंह खनूजा…
बिलासपुर: : बिलासपुर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू से श्री विनोद वर्मा ने उनके निवास पर जाकर उन्हें बधाई दी और बिलासपुर क्षेत्र के विकास के अहम मुद्दों पर चर्चा की। श्री साहू ने कहा की वर्तमान में बिलासपुर की पहचान रेलवे और कोयले के नाम पर है, मेरी पुरजोर कोशिश होगी इस क्षेत्र को राष्ट्रीय मानचित्र पर उद्योग, वायुसेवा, व्यवस्थित यातायात, और रोजगार मूलक कार्य, एवम स्मार्ट सिटी के रूप में स्थापित करने की । उन्होंने कहा की क्षेत्र से पलायन कम हुआ है, किंतु ग्रामीण अंचलों में रोजगार के अतिरिक्त अवसरों को सृजित करना मेरी प्राथमिकता होगी। हमारे छत्तीसगढ़ की कृषि औसत व तुलनात्मक रूप से लाभदायक नहीं है। मैं एक मिट्टी से जुड़ा आम व्यक्ति हूं, इसलिए इन समस्याओं से वाकिफ हूं और दिमाग में एक परिकल्पना है कि कैसे अंचल की कृषि को पंजाब, हरियाणा जैसी लाभदायक बना सकूं। अरमान बहुत है, जिद्द है कुछ कर गुजरने की बस आप सबका साथ चाहिए।
श्री साहू कल ही बिलासपुर लोकसभा से निर्वाचित हुयें हैं, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के देवेंद्र यादव को 1 लाख 66 से ज्यादा वोटों से हराकर यहां भाजपा की बादशाहत बरकरार रखी। अपनी विजय के लिए उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुऐं कहा कि मेरे घर का दरवाजा हमेशा आम जनता के लिए खुला है, यदि मैं आपके किसी काम आ सका तो एक जनसेवक के रूप में इसे अपना सौभाग्य समझूंगा। उन्होंने कहा कि मीडिया भी समाज के प्रति अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करे और क्षेत्र की समस्याओं के प्रति जनप्रतिनिधियों का ध्यान बराबर आकृष्ट करें।