Jdnews vision…
लखनऊ: : आज *सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल* की इकाईयो का विस्तार करते हुए रायबरेली रोड पर *वृंदावन उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तरेठिया उद्योग व्यापार मंडल* का विस्तार करते हुए * कृष्णा कुमार को वृंदावन उद्योग व्यापार मंडल* का अध्यक्ष एवं *दीपक सैनी को उत्तरेठिया उद्योग व्यापार मंडल* का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
*प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल * की संस्तुति पर *प्रदेश विधिक सलाहकार एडवोकेट महमूद आलम नदीम एवं प्रदेश सचिव नुरुल हुदा जी* ने दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों को मनोनयन पत्र प्रदान किया और जल्द ही दोनों क्षेत्र में दोनों अध्यक्षों को अपनी इकाइयां गठित करने के लिए अधिकृत किया।
मनोनयन पत्र लेने के बाद दोनों अध्यक्षों ने बताया कि 15 जून को शाम 5:00 बजे दोनों इकाइयों का भव्य शपथ ग्रहण कल्याण लॉन रायबरेली रोड में रखा गया है जिसमें दोनों इकाइयों के पदाधिकारी शपथ लेंगे जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल करेंगे ।