Breaking News

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में एमिटी इंटरनेशनल स्कूुल के बच्चों को मिली अभूतपूर्व सफलता***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

लखनऊ ,12 मई : : एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उच्च प्रतिशतता के साथ दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं उत्तीर्ण कीं। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन डा. अमिता चौहान ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल गोमतीनगर परिसर और वृंदावन योजना परिसर के होनहार विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाइयां दीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या गोमतीनगर परिसर सुश्री रचना मिश्रा और प्रधानाचार्या वृंदावन परिसर साक्षी गौतम मिश्रा ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं।
आज घोषित हुए परीक्षा परिणामों में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल गोमतीनगर के सीबीएसई 10 वीं परीक्षा के घोषित परिणाम में शुभम प्रताप सिंह ने 95, सरगुन कलसी ने 94.2, व आरव डढवाल ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तो वहीं वृंदावन योजना परिसर के अर्थव सिंह ने 93.2 प्रतिशत और आषुतोश वर्मा ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया।
बारहवीं कक्षा के परिणामों में गोमतीनगर परिसर की गायत्री राज ने विज्ञान विषयों के साथ 95.4, अलीशा ओझा ने 94.2, माही ढ़ल 94, परी मिश्रा 93.6 और सहज खन्ना ने 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वृंदावन योजना परिसर के सार्थक सिंह ने 96.4, अतुल देव ने 95.2, प्रतिभा यादव ने 93.6 और हर्षी पांण्डेय ने 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की।
प्राचार्या श्रीमती रचना मिश्रा ने इस अवसर पर सभी छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन शुरू होने के समय से ही एमिटी माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के माध्यम से सभी कक्षाओं की ऑनलाइन इंटरैक्टिव कक्षाएं सफतापूर्वक संचालित कर रहा है।

About admin

Check Also

कश्मीर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक…

Jdñews Vision…. कश्मीर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक भारत विश्व की आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *