Breaking News

राजकीय जुबिली इंटरमीडिएट कॉलेज बक्शीपुर में वृक्षारोपण किया गया ।

Jdnews vision…

गोरखपुर: : मदद सेवा संस्था ,गोरखपुर एवं मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के संयुक्त प्रयास से राजकीय जुबिली इंटरमीडिएट कॉलेज बक्शीपुर ,गोरखपुर में वृक्षारोपण किया गया ।इसअवसर पर विश्वविद्यालय बी०टेक० प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने *सोशल इंटर्नशिप* के अंतर्गत अमरूद, आंवला, अशोक, आम, गोल्ड मोहर, चितवन, नीम ,पाकड़, पीपल ,बकैन व हरसिंगार के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकीय जुबिली इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर विश्व प्रकाश सिंह ने कहा कि पौधारोपण से संपूर्ण मानवता सुरक्षित एवं संरक्षित है। वर्तमान समय में जो पर्यावरणीय असंतुलन है उसको हम काफी हद तक नियमित रूप से पौधरोपण करके संतुलित करने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा की पौधारोपण के लिए हमें किसी विशेष तिथि की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए इसे हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।

इस अवसर पर मदद सेवा संस्था के संरक्षक डॉ ०राजेश चंद्र गुप्त ‘विक्रमी’ ने कहा कि आज पर्यावरण के संरक्षण पर संपूर्ण जगत चिंतित है। अब यह अंतरराष्ट्रीय समस्या हो गई है। यदि समय रहते हम इसके संरक्षण का उपाय नहीं कर पाएंगे तो संपूर्ण मानवता खतरे में पड़ जाएगी। इसलिए हमें अपने साथ समाज को भी जागरूक करने का प्रण लेना चाहिए और साथ ही साथ इस कार्यक्रम को पखवाड़े या किसी समय सीमा में न बाध कर नियमित जीवन में उतारना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर गौरव शर्मा ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राओं को यह संकल्प दिलाया कि अब हम नियमित वृक्षारोपण करके एवं अपने पास पड़ोस को जागरूक करके इस धरा को हरा भरा करेंगे। उन्होंने इसे मानव के नैतिक कर्तव्य के रूप में बताया। संस्था के वरिष्ठ हित चिंतक शुभम श्रीवास्तव , विवेक मिश्रा एवं विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक अभिषेक सिंह ने भी वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद व शिक्षक डॉक्टर अरुणेन्द्र राय उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के ऋषिकेश, जायसवाल नंदिनी सिंह, विकास, सूर्यांश, बिसम्नप्रीत ,अग्रिमा, हर्ष सिंह ,अशोक, आयुष आर्यन सोनी, प्रगति त्रिपाठी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

भारत और उसकी संस्कृति को बचाने के लिए भाजपा ही एक मात्र पार्टी है : कौशिक…

Jdnews Vision… रणजीत सिंह की रिपोर्ट… *भाजपा सदस्यता अभियान के तहत विधानसभा बिल्हा में कार्यशाला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *