Breaking News

एक दर्जन लोग गवां चुके है ट्रैक्टर से अपनी जान

Jdnews Vision…

परिमिशन कृषि कार्य के लिए यूज हो रहे कमर्शियल कार्य के लिए…

लखनऊ: : गोसाईंगंज इलाके में ट्रैक्टर ट्राली से मंगलवार को हुई घटना कोई पहली बार की नही है। इससे पहले भी लगभग एक दर्जन लोगो ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। बिना कमर्शियल परिमिशन के मौत बांट रहे ट्रैक्टर ट्रालियों पर कोई कार्यवाईं नही होती। लोग खेती के कार्य के लिए उपयोग में बताकर ट्रैक्टर ट्राली खरीद कर कमाई के लिए ईट भट्ठों पर भेज देते है या फिर किसी टिम्बर स्टोर वालो के यहां सीमेंट मौरंग आदि धोने का कार्य मे लगा दिए जाते है। सड़क पर दौड़ा रहे ट्रेक्टर पर अनुभव विहीन ज्यादातर चालको के पास लाइसेंस भी होता है। ऐसे में दुर्घटना होने पर पता चलता है कि उसने कितनी बड़ी गलती की है। ऐसे ही हालातो में नौ सालों में करीब एक दर्जन लोग ट्रैक्टरों से हुई दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके है।

ये हुई ट्रैक्टर से दुर्घटनाएं
15 नवम्बर 2016 को मुल्लाखेड़ा के पास ट्रेक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें चिनहट के भैंसौरा निवासी अमन की मौत हो गई थी।
23 जुलाई 2017 को गोसाईंगंज में ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी थी जिसमें अम्बेडकर नगर के रहने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र विमल कुमार की।मौत हो गई थी।
23 मई 2018 को नई जेल रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी थी जिसमें पुरसेनी के निवासी रितेश कुमार शुक्ला की मौत हो गई थी।
13 मई 2019 को सराय करोरा के पास ईंट लदी ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से सदरपुर करोरा के रहने वाले मजदूर विमल कुमार की मौत हो गई थी।
20 जून 2019 को ट्रैक्टर ट्रॉली बैक करते समय बच्ची ज्योंति की मौत हो गई थी।
24 अक्टूबर 2019 को सेमनापुर के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बेगरियामऊ निवासी बाइक सवार सन्दीप की मौत हो गई थी।
28 नवम्बर 2020 को भटानी गाँव के पास ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूल जा रही टिकनियामऊ की रहने वाली छात्रा को रौंद दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।
23 जून 2021 को भदुआ गाँव के पास ईंट लदी ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से भदुआ निवासी मजदूर नितेश कुमार की मौत हो गई थी।
26 मार्च 2022 को बिरुहा गाँव के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से बक्कास निवासी दिवाकर की मौत हो गई थी।
12 जनवरी 2023 को बिरुहा के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार मलौली निवासी हरीश कुमार साहू की मौत हो गई थी।
22 अक्टूबर 2023 को सिफर नगर गाँव मे घर के बाहर साईकिल चला रहे कक्षा पाँच के छात्र को ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।
16 जुलाई 2024 को मोहम्मदपुर गढ़ी के पास ट्रैक्टर ने छात्र राज को रौंदा। मौके पर ही मौत।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *