Breaking News

बी0टेक0 प्रथम वर्ष के छात्र /छात्राओं का “सोशल इंटर्नशिप” के समापन पर हुआ प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम

Jdnews Vision…

■ मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट हाल में बी0टेक0 प्रथम वर्ष के छात्र /छात्राओं का “सोशल इंटर्नशिप” के समापन पर हुआ प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम…
■ विश्वविद्यालय द्वारा सूचीबद्ध मदद सेवा संस्था, गोरखपुर द्वारा आयोजित किया गया यह कार्यक्रम…

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती माता व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर पुष्पार्चन से हुई…

कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय कार्यक्रम संयोजक ई. गौरव शर्मा ने कराया ।वहीं अतिथियों का सम्मान मदद सेवा संस्था के इंजीनियर अभिषेक सिंह , इंजीनियर मनीष चंद्र यादव व सत्येंद्र नाथ यादव ने किया।
इस अवसर पर मदद सेवा संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर गौरव शर्मा ने संस्था के उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक बताया ।उन्होंने कहा कि इस संस्था का निर्माण मानवता में सदैव तत्पर रहने के लिए किया गया है। यह संस्था प्रशासनिक, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, व्यावसायिक, वैज्ञानिक, समाज सेवा, कृषि क्षेत्र ,अध्यापन व समाज के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है। वर्तमान में संस्था के द्वारा एक सप्ताह तक इस प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बी०टेक० प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को सामाजिक क्षेत्र के विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा जोड़ा गया। छात्र-छात्राओं ने हर कार्यक्रम में रुचि पूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रवादी चिंतक, विचारक एवं समाजसेवी डॉ0 राजेश चंद्र गुप्त विक्रमी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सोशल इंटर्नशिप सैद्धांतिक ज्ञान को क्रियात्मक ज्ञान में बदलती है। इसके द्वारा हम जो ज्ञान किताबों से प्राप्त करते हैं उनका सामाजिक जीवन में व्यावहारिक स्तर पर किस प्रकार अनुप्रयोग कर सकते हैं इसका प्रशिक्षण होता है। मनुष्य स्वभाव से एक सामाजिक प्राणी है, ऐसे में उसके सारे क्रियाकलाप समाज के विभिन्न घटकों से प्रभावित होते रहते हैं ।हम स्थूल रूप में रहकर इस समाज में निगमन नहीं कर सकते ।हमें अपने ज्ञान को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लगाकर उनके द्वारा संपूर्ण समाज को लाभान्वित करने का प्रयास होना चाहिए। वास्तव में सोशल इंटर्नशिप के द्वारा हम अपने अर्जित ज्ञान को समाज को किस रूप में क्रियात्मक ढंग से दे सकते हैं इसका हर संभव प्रयास हमें करना चाहिए। हम आत्मनिर्भर नहीं होते बल्कि हम परस्पर निर्भर होते हैं अर्थात समाज के जितने भी घटक होते हैं वह सब परस्पर मिलकर चलते हैं और इसके द्वारा ही संपूर्ण समाज का संचालन होता है ।यदि हम इसमें अपना क्रियात्मक सहयोग सकारात्मक रूप से देने में अक्षम हो जाते हैं तो समाज का संचालन प्रभावित होता है। ऐसे में हम सब का यह पुनीत कर्तव्य है कि हम राष्ट्र के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का अनुभव करते हुए अपने स्वभाव और योग्यता के अनुसार समाज में सकारात्मक सहयोग देते रहें। छात्र जीवन में यह सकारात्मक सहयोग की भावना हमें सोशल इंटर्नशिप के द्वारा ही ज्ञात होती है। जब हम अध्ययन के उपरांत समाज में जाते हैं तो हमें इसका सदुपयोग करना चाहिए।

 

कार्यक्रम में आगे बोलते हुए प्रोफेसर अवधेश कुमार (सह अधिष्ठाता क्षेत्र विस्तार एवं पुरातन छात्र संबंध) ने सोशल इंटर्नशिप को राष्ट्रीय सेवा योजना से जोड़ा और उन्होंने बताया कि सोशल इंटर्नशिप के द्वारा हम अपने भविष्य की तैयारी को देखते हैं। हमारा अनुभव और ज्ञान किस प्रकार से संपूर्ण समाज को लाभान्वित करने में सक्षम हो सकेंगा। यह अल्पकालीन प्रशिक्षण हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी होता है ।हम अपनी किताबी दुनिया से निकलकर समाज के वास्तविक स्वरूप का दर्शन करते हैं और उनको अनुपालन करने के लिए हमें किस प्रकार की तैयारी करनी होगी इसको जानने का कार्य करते हैं।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि हम अपने जीवन में कोई भी एक सामाजिक कार्य चुन ले और उसके प्रति निष्ठावान होकर निरंतर सेवा भाव से लगे रहे यही संदेश हमें अल्पकालिक सोशल इंटर्नशिप देती है। उन्होंने अपने स्वयं का उदाहरण लोगों के बीच में दिया उन्होंने कहा कि मैं रक्तदान करने का संकल्प लिया है। वर्तमान में मेरी आयु 71 वर्ष है परंतु मैं अब तक 80 बार रक्तदान करके अपने संकल्प के प्रति अपनी दृढ़ निष्ठा प्रकट की है। हम सभी को अपने सामाजिक डे के प्रति स्पष्टवादी होना पड़ेगा और उसके प्रति दृढ़ संकल्पित भी होना पड़ेगा। आपने जो यह अल्प प्रशिक्षण लिया है यह प्रशिक्षण आपकी आगामी जीवन की संपूर्ण रूपरेखा तय करेगी मैं आपके जीवन की सफलता की कामना करता हूं कि आप दृढ़ संकल्पित हो अपने मार्ग पर चलते रहे।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के जनपदीय अभियंत्रण विभाग के डॉक्टर आर०के ०शुक्ला, डॉक्टर स्नेहा गुप्ता और डॉक्टर प्रदीप मूले ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र अमित एवं छात्र मारिशा ने किया।

कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन एवं राष्ट्रगान से हुआ।

About admin

Check Also

गोरखनाथ पुलिस ने टेम्पू चोर को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

Jdnews vosion… (सन्तोष कुमार गुप्ता) *गोरखपुर: : गोरखनाथ पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *