Jdnews vision…
अपने जमाने के स्टार देव आनंद का जुहू बंगला 400 करोड़ रुपये में बिका, उसकी जगह बनेगा 22 मंजिला टावर…दिग्गज एक्टर देवानंद की यादें तबाह होने जा रही हैं उनका वो बसेरा बिक गया है जहां देव साहब ने अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल बिताए थे।इस बेंगल के डील 350 करोड़ से लेकर 400 करोड़ के बीच में हुई है देवानंद अपनी पत्नी कल्पना कार्तिक बेटे सुनील और बेटी देवी ना के साथ 40 साल तक इस बेंगल में रहे रिपोर्ट के मुताबिक यह बांग्ला रियल स्टेट कंपनी को बेचा गया है पेपर्स का कम लगातार जारी है मुंबई की सबसे प्राइम लोकेशन पर बने इस बेंगल को तोड़कर 22 मंजिल के फ्लोर बनाए जाएंगे ये बांग्ला पुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए यादों का खजाना है इस बेंगल में कभी डिंपल कपाड़िया और माधुरी दीक्षित जैसी एक्ट्रेस भी रही थी साल 1950 में जब देव आनंद ने जूहू में अपना घर बनाने का फैसला किया तब इस जगह के बड़े में बहुत कम लोग जानते थे एक इंटरव्यू में देव साहब ने बताया था की यह जगह उन्होंने इसलिए चुन्नी क्योंकि उसे वक्त जूहू एक छोटा सा गांव था और वहां पूरा जंगल था सूत्र के मुताबिक देव साहब का इसलिए बेचा जा रहा है क्योंकि इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं उनका बेटा सुनील अमेरिका में राहत है जबकि बेटी देवी ना मां कल्पना कार्तिक के साथ ऊटी में रहती हैं मुंबई में संपत्ति की देखभाल करने वाला कोई नहीं है और इसलिए उन्होंने बांग्ला बेचे का फैसला लिया है इससे पहले देव साहब की पनवेल वाली संपत्ति को भी भेज दिया गया था रिपोर्ट के मुताबिक 10 साल पहले जब देव आनंद का स्टूडियो बेचा गया था तो उससे जो पैसा मिला उसका इस्तेमाल तीन अपार्टमेंट को खरीदने में किया गया था जिसमें से एक अपार्टमेंट उनके बेटे सुनील दूसरा उनकी बेटी देवी ना और तीसरा उनकी पत्नी कल्पना को दे दिया गया इस बेंगल से जो भी पैसा आएगा उसके भी तीन हिस किया जाएंगे देव साहब के बेंगल को देखने के लिए लोग अक्सर जय करते थे देव साहब का बेटा भी एक्टर बन्ना चाहता था लेकिन उसका सिक्का फिल्म इंडस्ट्री में नहीं चल सका और इसलिए वो अमेरिका में शिफ्ट हो गया बाकी उनकी बेटी और पत्नी भी मुंबई छोड़कर उठी बस चुके हैं देव साहब ने जो विरासत बनाई वो धीरे-धीरे अब मिटटी जा रही है ।