*गमपालगुडेम में आयोजित जय हनुमान शोभायात्रा निकली गई।वीरंजनेय स्वामी भक्त समूह एवं हिन्दू संघ के तत्वावधान में गमपालगुडेम में हनुमान जयंती के अवसर पर जय हनुमान शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जुलूस पांच किलोमीटर तक गमपालगुडेम राम मंदिर से मेदुरु तक चलता रहा और वीरंजनेय स्वामी की उपस्थिति में पहुंचा। बाद में, भक्तों ने वीरंजनेय स्वामी का अभिषेक और प्रार्थना की
