Breaking News

ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में कृषि उद्यमी प्रशिक्षण जारी

Jdnews Vision…

इंडियन बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान सुभागपुर गोंडा में कृषि उद्यमी बनाने के 13 दिन के एग्रीजंक्शन प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज दिनांक 03 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने बीज, बीज प्रमाणीकरण, बीज की श्रेणियां,बीज उत्पादन,तोरिया व सरसों की वैज्ञानिक खेती, सह फसली खेती आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बीज की पांच श्रेणियां में केंद्रक, प्रजनक, आधारीय प्रमाणित तथा ट्रूथफुल मुख्य हैं । केंद्रक बीज व प्रजनक बीज की शुद्धता शत प्रतिशत होती है । उन्होंने बताया कि किसान भाई उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण संस्था से पंजीकरण कराकर स्वयं व्यवसायिक बीज का उत्पादन कर सकते हैं । डा. हनुमान प्रसाद पांडेय मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण, मृदा उत्पादकता, कार्बनिक खादों के प्रयोग एवं महत्व आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि कार्बनिक खादों के प्रयोग से मृदा की उर्वरता को बढ़ाया जा सकता है । उन्होंने बताया कि जनपद में कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित हैं । कृषि विज्ञान केंद्र, इफको आदि संस्थाओं से संपर्क कर मृदा परीक्षण कराया जा सकता है । उन्होंने बताया कि किसान भाइयों द्वारा यूरिया उर्वरक का अंधाधुंध प्रयोग करने से मृदा की उर्वरता खराब हो रही है । मृदा परीक्षण की संस्तुति के अनुसार संतुलित उर्वरकों के प्रयोग से फसल की अच्छी उपज प्राप्त होगी । श्री गया प्रसाद निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान ने प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान करने का आश्वासन दिया । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से व्यक्तित्व का विकास होता है और कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण लेकर प्रशिक्षणार्थी कृषि आधारित क्षेत्रों में स्वरोजगार अपना सकते हैं । कृषि उद्यमी प्रशिक्षण में जनपद के 48 कृषि स्नातक बेरोजगार युवक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । इस अवसर पर मनीष शुक्ला कृषि विशेषज्ञ ने वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि एग्री जंक्शन प्रशिक्षण से बेरोजगार कृषि स्नातक वैज्ञानिक खेती सीख कर नवीनतम कृषि तकनीक को कृषकों के खेत तक पहुंचाएंगे । इस अवसर पर ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान की आरिफा मैडम उपस्थिति रहीं । आशीष सिंह, अग्रसेन यादव, अंकुर कुमार, रामप्रवेश वर्मा, प्रवीण कुमार पांडेय, आलोक कुमार सोनकर आदि कृषि स्नातक बेरोजगार युवक कृषि उद्यमी प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं ।

About admin

Check Also

6 सिलेंडरों में धमाका हुआ एक साथ.. 5फीट ऊंची लपटें.. दो किलोमीटर में फैला धुआं ही धुआं…

Jdñews Vision…   लखनऊ: : राजधानी  के हरदोईया बाजार में एक भीषण हादसा हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *