Breaking News

अवैध रेत खनन कर परिवहन करने वाले रेत माफियाओं के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

Jdnews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट

बिलासपुर : :

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में कोनी पुलिस द्वारा रेत माफिया के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत बीते रात को सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन व पुलिस टीम कोनी बिलासपुर के द्वारा कछार, निरतू, घुटकू के रेत घाट का निरीक्षण किया गया। मौके पर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर 03 हाईवा क्रमांक (01.) CG 10 C 7484 (02.) CG 10 AV 9504 (03.) CG 04 LM 6287 एवं 01 ट्रेक्टर क्रमांक CG10 BT 3576 को अवैध उत्खनन कर परिवहन करना पाए जाने पर मौके से जप्त कर सभी वाहनों को थाना कोनी में रखा गया और चारों वाहनों पर माइनिंग विभाग द्वारा विधिवत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन एवं पुलिस स्टाफ की सराहना की गई है।

About admin

Check Also

लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण-क्यूसीएफआई…

आरआईएनएल विशाखापत्तनम स्टील प्लाट *लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण-क्यूसीएफआई विशाखापत्तनम चैप्टर द्वारा आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *