Breaking News

बिजली खंबे का तार चोरी करने/ खरीदने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार*

Jdnews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट

*बिजली खंबे का तार चोरी करने/ खरीदने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार*

*थाना चकरभाटा एवम् एसीसीयू बिलासपुर की संयुक्त टीम के द्वारा विद्युत तार चोरी करने वाले 5 चोरों को अकलतरा से किया गया गिरफ्तार।*

*चोरी गए विद्युत तार कीमती 4 लाख 80 हजार रुपए को आरोपियों के कब्जे से किया बरामद।*

*सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश।*

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनीष अलगमकर पिता राम अवतार अलगमकर उम्र 44 साल साकिन राजीव विहार राजकिशोर नगर सरकंडा के द्वारा दिनांक 30.08.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 26.08.2024 के शाम 04:00 बजे से दिनांक 28. 08.2024 के सुबह 08:00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा ग्राम छतौना से विद्युत केबल 3 एल्यूमिनियम कन्डकटर तार लम्बाई करीबन 6 किलो मीटर को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान चोरी गये मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया गया। मुखबीर सूचना एवं टेक्नीकल इनपुट के आधार पर चोरी गये मशरूका को अकलतरा के उक्त आरोपियो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना पाया गया है जिस पर चकरभाठा पुलिस टीम अकलतरा जाकर अज्ञात आरोपी का एवं संदेही मल वाहक वाहन टाटा एम गोल्ड कमांक सीजी 11 बी ई 8772 का पतासाजी किया जो उक्त वाहन अमीर नायक नामक ब्यक्ति का होना पता चलने पर पतासाजी किया गया आस पास के लोग बताये कि उक्त वाहन को कुछ माह पूर्व कबाड़ी मनोज टण्डन के द्वारा खरीदी कर अपने पास रखना जिसका चालक राकेश मनहर है जो ओव्हर ब्रिज के पास मुरलीडीह अकलतरा के पास होने की सूचना पर हमराह स्टाप के ओव्हर ब्रिज के पास मुरलीडीह अकलतरा गया जहां राकेश मनहर मिला जिसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी विकास साण्डे, गना कुमार जोगी, प्रियाशु मनहर, मनोज टण्डन द्वारा चोरी कर बिकी करना बताए। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये मशरूका विद्युत तार एवं घटना में प्रयुक्त टाटा एस गोल्ड कमांक सीजी 11 बी ई 8772 व घटना में प्रयुक्त प्लास व आरी ब्लेड को विधिवत जप्त किया गया है। प्रकरण के सभी आरोपियों के कब्जे से चोरी गए मशरूका बरामद की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिल्हा पेश किया गया है।

About admin

Check Also

लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण-क्यूसीएफआई…

आरआईएनएल विशाखापत्तनम स्टील प्लाट *लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण-क्यूसीएफआई विशाखापत्तनम चैप्टर द्वारा आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *