Breaking News

साक्षरता का अर्थ है पढ़ाई और लिखाई का ज्ञान…

Jdnews Vision…

“विश्व साक्षरता दिवस”

पूरे विश्व में आज का दिन विशेष रूप से साक्षरता दिवस को मनाया जा रहा है! साक्षरता का अर्थ है पढ़ाई और लिखाई का ज्ञान होना
भारतवर्ष में लगभग 50% लोग निरक्षर है! प्रजातंत्र देश की स्थापना साक्षर लोगों पर निर्भर है! इसलिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारे साक्षरता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है! केरल के एर्नाकुलम जिले में पूर्ण रूप से साक्षरता प्राप्त है! इस काम में केरल साहित्य परिषद ने महत्वपूर्ण भूमिका को अदा किया है! इसलिए उसे 35000 डॉलर का पुरस्कार मिला! इस घटना से प्रेरणा पाकर राज्य सरकारी साक्षरता को आगे बढ़ाने की दिशा में खड़े कदम उठा रहे हैं!
आंध्र प्रदेश सरकार साक्षरता को बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है!
1. महाविद्यालय विश्वविद्यालय के अध्यापकों प्राचार्य तथा विद्यालय के सहयोग से गांव में निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने का प्रयत्न सरकार कर रही है! जहां गंदी बस्तियां होतीहै! वहां के लोग साक्षर बनने के प्रयास किया जा रहे हैं! जिन लोगों को जिस प्रकार की शिक्षा देना चाहिए उन लोगों को वैसी शिक्षा दी जाती है!
2. गरीबों के बच्चे अक्सर स्कूल नहीं जाते! गांव वे खेतों में काम करते हैं! कुछ लोग पशुओं को चराते हैं! बच्चे शहर के दुकानों होटल हॉस्पिटल अभी मैं काम करते हैं! ऐसे बाल बच्चों को सरकार अलग पाठशाला खोलकर उन्हें साक्षर बना रही है! छात्रावास की व्यवस्था कर रही है जहां पर इन बच्चों को निशुल्क भोजन उपलब्ध होता है! उन्हें निशुल्क को पुस्तक एवं कपड़े भी जाती है!
3. कुछ बच्चे पारिवारिक समस्याओं के कारण बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं! ऐसे बच्चों को फिर से स्कूल में भर्ती करने का विशेष प्रयास किया जा रहा है! सरकार उनके लिए कुछ प्रदेश में ब्रिज स्कूल स्थापित कर रहे हैं!

About admin

Check Also

लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण-क्यूसीएफआई…

आरआईएनएल विशाखापत्तनम स्टील प्लाट *लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण-क्यूसीएफआई विशाखापत्तनम चैप्टर द्वारा आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *