Breaking News

स्कूल के भृत्य ने गुटखा खरीदने छात्रों को पान के ठेला पर भेजा, निलंबित…

Jdnews Visio

रणजीत सिंह की रिपोर्ट
*स्कूल के भृत्य ने गुटखा खरीदने छात्रों को पान ठेला भेजा, निलंबित*
बिलासपुर, 9 सितंबर 2024/मस्तुरी विकासखंड के कटहा मिडिल स्कूल में पदस्थ भृत्य संतोष कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है। भृत्य द्वारा स्कूल के बच्चों से बाहर ठेले से गुटखा खरीदने भेजा जाता था। स्थानीय सोशल मीडिया में इस आशय का वीडियो वायरल हुआ था। कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराई। डीईओ के निर्देश पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच की। जांच रिपोर्ट में घटना सत्य पाई गई। कलेक्टर ने टीएल की बैठक में आज इस पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके चलते चपरासी को डीईओ द्वारा निलंबित कर दिया गया है। चपरासी श्री यादव का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विभिन्न प्रावधानों के विपरीत है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मस्तुरी जिला बिलासपुर में नियत किया जाता है एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

About admin

Check Also

मोटर सायकल चोरों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

Jdñews Vision… रणजीत सिंह की रिपोर्ट… जिला-बिलासपुर: : मोटर सायकल चोरों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *