Breaking News

अनसेफ सेक्स से ही बढ़ रहा है मंकी पॉक्स .. यंग कपल बन रहे हैं जानलेवा बीमारी निशाना…

Jdnews Vision…

भारत सरकार ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि देश में एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) का एक नया मामला मिला है। लेकिन, यह भी कहा है कि यह आइसोलेटेड केस था और वायरस के उस स्ट्रेन से अलग था जिसे डब्ल्यूएचओ ने ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह ट्रैवल से जुड़ा संक्रमण का मामला था। बता दें कि यह शख्स एक ऐसे देश से भारत आया था जहां एमपॉक्स का संक्रमण इस समय काफी तेजी से फैल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार उसके संक्रमित होने का संदेह होने पर उसे आइसोलेट किया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, अब सरकार ने एमपॉक्स को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक एडवायजरी जारी कर दी है। दूसरी ओर, कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है अनसेफ सेक्स यानी असुरक्षित यौन संबंध बनाने से भी एमपॉक्स का खतरा बढ़ता है। इस रिपोर्ट में जानिए इस दावे में सच कितना है, साथ ही इस बीमारी के लक्षण, बचने के तरीके और सरकार की एडवायजरी में क्या कहा गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने 14 अगस्त 2024 को एमपॉक्स बीमारी के वर्तमान आउटब्रेक को अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय बताते हुए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर जारी की गई अपनी एडवायजरी में कहा है कि एमपॉक्स की ताजा स्थितियों के देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने इस बात को हाईलाइट किया है कि एमपॉक्स से संक्रमण के मामलों की क्लिनिकल तस्वीर गंभीर बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि यह दूसरी बार है जब एमपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित किया गया है।

अनसेफ सेक्स बढ़ाता है खतरा?

स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवायजरी में बताया गया है कि पूरी दुनिया में इस वायरस के ट्रांसमिशन के तरीकों में सेक्सुअल कॉन्टैक्ट सबसे कॉमन रहा है। इसका मतलब है कि एमपॉक्स से संक्रमित शख्स के साथ अनसेफ यौन संबंध बनाने से एमपॉक्स की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है। अमेरिका की हेल्थ एजेंसी सीडीसी के अनुसार अगर आपको एमपॉक्स का कोई भी लक्षण दिख रहा है तो अपने पार्टनर से बात करें। दोनों से किसी में भी एमपॉक्स के लक्षण दिखते हैं तो यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

AK-47 के बारे में तो सुना होगा, जानते हैं इसका पूरा नाम?

अगर आपको या आपके पार्टनर को एमपॉक्स हो गया है या ऐसा लग रहा है कि एमपॉक्स हो सकता है, तो खुद को सेफ रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि किसी भी तरह से सेक्स करने से परहेज तो करें ही किस करने या एक दूसरे के शरीर को छूने से भी बचें। अगर दोनों में से किसी को रैश की समस्या हो रही है तो उसे भी छूने से बचें। तौलिया, कपड़े और टूथब्रश आदि शेयर न करें। असुरक्षित यौन संबंध बिल्कुल न बनाएं। ध्यान रखें कि यह भी जरूरी नहीं है कि कंडोम का इस्तेमाल करने से एमपॉक्स संक्रमण से बचा जा सकता है।

G.F…

About admin

Check Also

मोटर सायकल चोरों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

Jdñews Vision… रणजीत सिंह की रिपोर्ट… जिला-बिलासपुर: : मोटर सायकल चोरों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *