Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सात सूत्रीय अपनी मांगें…

Jdnews vision….

अखिल भारतीय विद्यार्थीपरिसद
सात सूत्रीय अपनी मांगों
आगरा कॉलेज इकाई द्वारा कॉलेज में चल रही अन्यमित्ताओं को एवं बीते दिनों छात्र के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर धरना प्रदर्शन किया जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने प्राचार्य एवं प्रॉक्टोरियल बोर्ड का घेराव कर कॉलेज में हो रही समस्याओं पर विद्यार्थी परिषद ने 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर कॉलेज प्रशासन से तत्काल प्रभाव से करवाई की मांग की जिसमे
1. कॉलेज की सेंट्रल लाइब्रेरी को जल्द से जल्द अपडेट किया जाए
2. कॉलेज परिसर में पठन-पाठन को देखते हुए नियमित कक्षा संचालित की जाए
3. कॉलेज परिसर में जी. सी.आर (गर्ल्स कॉमन रूम) की व्यवस्था बनाई जाए जिससे छात्राएं किसी भी परेशानी के समय वहां बैठ सके
4. कॉलेज परिसर में चल रही कैंटीन पुरानी एवं एक्सपायर सामग्री भेजती है जिसे कई विद्यार्थियों की तबीयत खराब हुई है तत्काल प्रभाव से कैंटीन को बंद कराया जाए
5. टी.सी एवं सी.सी तत्काल एक दिन में उपलब्ध कराई जाए
6. यू.जी, पी.जी की प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए एवं किस कोर्स में कितने एडमिशन हुए हैं एवं कितनी सीटें खाली हैं कितनी मेरिट पर हुए इसकी सूची सार्वजनिक की जाए।
7. कॉलेज परिसर को साफ सुथरा रखने हेतु प्रतिदिन साफ सफाई कराई जाए

इस मौके पर इकाई अध्यक्ष आकाश राणा ने कहा कि कालेज परिसर में अधिकतर कक्षाओं की स्थिति जर्जर है जिसके कारण आए दिन विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के ऊपर गिरने एवं सीमेंट छूट कर गिरने के मामले सामने आए हैं एवं छात्र घायल भी हुए हैं इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए एवं क्लासों की स्थिति को सही कराया जाए।

कॉलेज इकाई मंत्री ट्विंकल जैन ने कहा कि कालेज परिसर में बाहरी एवं सामाजिक तत्वों पर रोक लगाई जाए एवं आईडी कार्ड चेक कर कॉलेज में प्रवेश दिया जाए।

इस अवसर पर महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव श्वेता गोयल,इशा शाक्य, ऐनी, अक्षत चतुर्वेदी, अर्जुन कुमार,दर्शन सारस्वत,कुणाल गौतम,कनिष्क गोयल अमन चौधरी,भुवनेश उपाध्याय, भानु,चंद्रकांत शर्मा एवं सुमित शर्मा, सुब्रत हरदेनिया, आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About admin

Check Also

बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए पूरी शिद्दत से कार्य करें: कलेक्टर*

Jdnews Vision… *मिशन 90 प्लस के लिए कलेक्टर ने ली बैठक… बिलासपुर, 20 सितम्बर 2024/मुख्यमंत्री  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *