Breaking News

ध्रुवी पटेल ने ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ का ताज किया अपने नाम …

Jdñews Vision…

०बॉलीवुड अभिनेत्री बनने का है सपना…

अमेरिका की कंप्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम की छात्रा ध्रुवी पटेल ने ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ का ताज अपने नाम कर लिया है। वह इस उपलब्धि से बहुत खुश और उत्साहित हैं। ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है।

इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद ध्रुवी ने बॉलीवुड अभिनेत्री और यूनिसेफ की राजदूत बनने की इच्छा जाहिर की है।

ध्रुवी ने एडिसन, न्यू जर्सी में ताज पहनने के बाद ध्रुवी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड जीतना एक अविश्वसनीय सम्मान है। यह एक ताज से कहीं बढ़कर है – यह मेरी विरासत, मेरे मूल्यों और वैश्विक स्तर पर दूसरों को प्रेरित करने के अवसर का प्रतिनिधित्व करता है।’

किसी भी प्रतियोगिता की सबसे सामान्य चीज होती है कि उसका एक ही विजेता होता है। ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ की इस प्रतियोगिता में सूरीनाम की लिसा अब्दोएलहक को प्रथम रनर-अप घोषित किया गया, जबकि नीदरलैंड की मालविका शर्मा को इस दौड़ में दूसरा रनर-अप घोषित किया गया। मिसेज श्रेणी में त्रिनिदाद और टोबैगो की सुआन मौटेट विजेता रहीं, स्नेहा नांबियार प्रथम और यूनाइटेड किंगडम की पवनदीप कौर द्वितीय रनर-अप रहीं। किशोर श्रेणी में ग्वाडेलोप की सिएरा सुरेट को ‘मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड’ का ताज पहनाया गया। नीदरलैंड की श्रेया सिंह और सूरीनाम की श्रद्धा टेडजो को प्रथम और द्वितीय रनर-अप घोषित किया गया।

इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन न्यूयॉर्क स्थित ‘इंडिया फेस्टिवल कमेटी’ द्वारा किया जाता है और इसकी अध्यक्षता भारतीय-अमेरिकी नीलम और धर्मात्मा सरन करते हैं। बता दें कि इस साल यह प्रतियोगिता अपनी 31वीं वर्षगांठ मना रही है।

About admin

Check Also

पैसे लो और देश छोड़कर निकल जाओ …

Jdnews Vision… स्टॉकहोम: :  (स्‍वीडन) स्‍वीडन की इमीग्रेशन मिन‍िस्‍टर मारिया माल्मर स्टेनगार्ड ने ये अनोखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *