i(मुन्ना लाल तिवारी)
मोहनलालगं /लखनऊ : : मोहनलालगंज : : क्षेत्र की तहसील मोहनलालगंज के ग्राम कोरिया में का मामला प्रकाश में आया की सरकारी नाली से मिली हुई भूमि गाटा संख्या 304 क्षेत्रफल 0 033 हॉ दर्ज खातेदार है गांव के रामशंकर रामसागर रामपाल ने निर्मित सरकारी नाली से पानी खेत तक पानी नहीं ले जाने देते हैं मना करने पर कहने पर झगड़ा फसाद पर अमादा होते हैं देख लेने की धमकी देते हैं उपरोक्त प्रकरण से परेशान होकर संपूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर मांग किया मांग को देखते हुए राजस्व निरीक्षक मोहनलालगंज को निर्देशित किया है आगे क्या होता है पता नहीं