Breaking News

राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर तक अम्बिकापुर में …

Jdñews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट…

बिलासपुर  : : राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2024-25 के राज्य स्तरीय प्रदर्शनी हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहतराई बिल्हा बिलासपुर से मुख्य कथानक -सतत भविष्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,उपकथानक -परिवहन एवं संचार के तहत, माॅडल – एक्सीडेंट प्रिवेंशन का चयन दिनांक 3 व 4 अक्टूबर को उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में आयोजित जोन स्तरीय प्रदर्शनी में हुआ है, इस माॅडल के मार्गदर्शक शिक्षक विनय तिवारी (व्याख्याता रसायन) हैं,
इस प्रादर्श को बनाने वाले विद्यार्थी योगेश देवांगन, मनीष देवांगन एवं अनुराग यादव हैं, सभी कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान के विद्यार्थी हैं,माॅडल प्रस्तुतकर्ता विद्यार्थियों के टीम लीडर योगेश देवांगन ने अनुसार यह माॅडल परिवहन के क्षेत्र में अत्यंत उपयोगी साबित हो सकता है, क्यों पहाड़ी क्षेत्रों और अत्यधिक भीड़ वाले शहरों में दूसरी तरफ से आने वाली गाड़ियां दिखाई नहीं देती , जिससे एक्सीडेंट की शत प्रतिशत सम्भावना होती है, इस माॅडल के तहत सेंसर पहाड़ियों और बड़े भवनों से ढके वाहनों को स्केन करेगा और दूसरी तरफ के गाड़ी चालक विशेष रेड लाइट देख कर सावधान हो जायेंगे, इस प्रकार बड़ी दुर्घटनाएं टल जायेगी,इस माडल को बनाने में लगभग 20 दिन लगे खर्च लगभग दो से ढाई हजार तक आया, मार्गदर्शक व्याख्याता  विनय तिवारी ने बताया कि उनके स्कूल से ब्लाक स्तर प्रदर्शनी में दिनांक 23 सितंबर 2024 को 7 माॅडलो की प्रस्तुति हुई, जिसमें विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्मिता चोपड़े मैडम का विशिष्ट प्रोत्साहन रहा,जिसमें से तीन माॅडल जिले स्तर हेतु चयनित हुए, दिनांक 26 सितंबर 2024 को जिले स्तरीय प्रदर्शनी से सम्भाग स्तर हेतु सिर्फ यही माॅडल (एक्सीडेंट प्रिवेंशन) चयनित हुआ और अब यह माॅडल राज्य स्तर के लिये चयनित हुआ है, राज्य स्तरीय प्रदर्शनी अम्बिकापुर में दिनांक 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी।

About admin

Check Also

2 करोड़ लोगों के लिए नए घर: पेम्मासानी…

Jdnews Vision… 2 करोड़ लोगों के लिए नए घर: पेम्मासानी…. केंद्रीय मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *