Breaking News

शासकीय भूमि का अवैधानिक रूप से क्रय विक्रय करने वाले आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में…

Jdnews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट…

Jdnews vision…

बिलासपुर:  (छ.ग.)ठ: : गी करने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

*शासकीय भूमि का अवैध पुलिस के गिरफ्त में…
*मराई स्थित शासकीय भूमि का आरोपियों ने किया अवैध कब्जा…
*ममले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश…

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रमेश कुमार वैष्णव निवासी अमेरी थाना सकरी हाल पटवारी हल्का नम्बर 25 खमतराई राजस्व निरीक्षक मण्डल कोनी जिला बिलासपुर का दिनांक 15.10.2024 को रिपोर्ट दर्ज करायाकि नायाब तहसीलदार/ कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर के ज्ञापन क्रमांक 159/ना.तह./कार्य.दण्डा/ वा/2024 बिलासपुर दिनांक 15.10.2024 से प्राप्त निर्देश के पालन में मौजा खमतराई 25 स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 551 पर शदर यादव, संजय जायसवाल, द्वारा मधुसुदन राव, श्रीनिवासराव, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी, परमेश्वर सूर्यवंशी, चित्ररेखा साहू लोग अवैध रूप से खरीदी बिक्री किये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता से देखते हुये घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, सी.एस.पी. सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग, उप निरीक्षक कृष्णा साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी शरद यादव, संजय जायसवाल, मधुसुदन राव, श्रीनिवास राव, चित्ररेखा साहू, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी को उनके सकुनत से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

About admin

Check Also

Consultative Workshop on Protection of Migratory Bird Amur Falcon Held in Tamenglong..

Jdnews Vision… Tamenglong, October 16, 2024 (DIPR): A consultative workshop focused on the protection of …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *