Breaking News

क्राइम पेट्रोल सहित अन्य शोज में नजर आने वाले एक्टर नितिन चौहान का निधन…

Jdñews Vision

नई दिल्ली : : टीवी का एक यंग सितारा अब इस दुनिया में नहीं रहा. वो सितारा, जो ‘स्प्लिट्सविला 5’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसी शोज में नजर आ चुके हैं।

35 साल का ये सितारा और कोई नहीं बल्कि नितिन चौहान हैं. ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद नितिन को बड़ी पहचान मिली थी. उनके निधन से सिर्फ परिवार ही नहीं टीवी इंडस्ट्री भी शोक में हैं. क्राइम पेट्रोल एक्टर के निधन के बाद उनके करीबी दोस्त का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले दावे किए हैं. कहा जा रहा है कि नितिन चौहान जल्द ही अपना 36वां जन्मदिन मनाने वाले थे. हालांकि, इससे महज एक हफ्ते पहले ही उनका निधन हो गया।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कुलदीप ने बताया, ‘मुझे आज सुबह (7 नवंबर) नितिन के निधन का जानकारी हुई, जब उनके पिता और बहन ने फोन करके बताया कि नितिन का निधन हो गया है. उन्होंने बताया कि मौत का कारण आत्महत्या है. हम भी उतने ही सदमे में हैं क्योंकि वह अगले महीने दिल्ली आने वाले थे।

कुलदीप ने बातचीत में आगे बताया कि हमने अगले महीने खाटू श्याम जी के मंदिर जाने की योजना बनाई थी. पिछले महीने, नितिन ने राजस्थान जाने की योजना बनाई थी. वो हर 2-3 महीने में दिल्ली आता रहता था. वह हमारी जिंदगी रहे हैं, उसके साथ हमारी बहुत सारी यादें हैं. वो जिंदगी था, उसके साथ हमारी बहुत सारी यादें हैं. ट्रिप्स के दौरान नितिन हमारी हर सुख सुविधा का ध्यान रखता था।

कुलदीप ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि नितिन किसी परेशानी से गुजर रहा है और उसने इतना बड़ा कदम उठा लेगा. उन्होंने कहा कि मैं बस इतना ही कहूंगा कि ऐसा करने से पहले उसने मुझे एक बार फोन किया होता तो मैं उसे रोक लेता. उसने कभी भी कुछ भी नहीं बताया, हम एक-दूसरे से सब कुछ शेयर करते थे. उसे कोई फाइनेंशियल प्रॉब्लम भी नहीं थी. वह हमेशा हमसे कहते थे कि मुंबई आओ, हम एक बार वहां आए थे जब उनकी भतीजी का जन्म हुआ था, लेकिन अब सिर्फ यादें रह गई हैं।

आपको बता दें कि नितिन यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे. एक्टर के परिवार में उनके माता-पिता और बहन हैं. वह स्प्लिट्सविला 5, दादागिरी, सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेन्स, तेरा यार हूं मैं और क्राइम पेट्रोल जैसे शो का हिस्सा रहे हैं।

About admin

Check Also

मशहूर अदाकार मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूद कर दी जान…

 Jdñews Vision… मुंबई: : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *