Jdnews Vision…
मनकापुर /गोण्डा: : कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन रविवार शाम को कथा बाचक पंडित हरिलाल शास्त्री ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव का सजीव वर्णन किया।
उन्होंने कृष्ण जन्मोत्सव की कथा के मार्मिक प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की घनघोर अंधेरी आधी रात के रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के आठवें गर्भ से भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया ।
श्री शास्त्री ने कहा कि श्री कृष्ण निष्काम कर्म योगी आदर्श दार्शनिक स्थितिप्रज्ञ एवं देवी संपदाओं में सुसज्जित महान पुरुष थे। उनका जन्म द्वापर में हुआ था। उनको इस युग में सर्वश्रेष्ठ पुरुष, युग पुरुष,युगावतार का स्थान दिया गया है।
पं हरिलाल शास्त्री ने उपस्थित श्रोताओं को श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के कथा मंदाकिनी में गोते लगवाते हुए कहा कि वासुदेव-देवकी मथुरा वासियों को दुराचारी कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान ने कृष्ण अवतार लिया ।
श्री कृष्ण प्रकटोत्सव पर श्रीकृष्ण के बाल रूप की अदभुत सजीव झाकी प्रस्तुत की गयी जिसे देख भक्त गण भाव विभोर हो गये।
महिलाओं ने मंगल गीत सोहर, उलारा, के साथ भगवान के जन्मोत्सव पर थिरकते हुए बधाई गीत गाये। जिसे सुनकर श्रोता मन्त्र मुग्ध होगये.।
सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजक मुख्य यजमान घनश्याम गुप्ता (ननकन तैल) वाले सपत्नीक लक्ष्मी देवी रहीं।
श्री कृण्ण जन्मोत्सव पर सभी भक्तों ने थाल सजाकर भगवान की आरती उतारी। भक्तों ने कृष्ण कन्हैया की जय, राधारानी की जय के गगनभेदी जयकारे लगाये जिससे नगर का बातावरण भक्त मय हो गया।
कथा प्रसंग के अन्त में आये हुए श्रोताओं में घावा, सोठाउरा, लावा प्रसाद का वितरण किया गया।
कथा प्रसंग के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार (बब्लू सोनी), पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि विशाल गुप्ता, सभासद श्याम नरायन जयसवाल (कुल्ली), सभासद अजय जयसवाल, पवन चौधरी, सन्तोष कसौंधन (बड़कन), रामानन्द सोनी, त्रिवेनी सोनी झब्बर लाल सोनी, नन्दू मुनीम, बडड्ल गुप्ता, समेत दर्जनों गणमान्य नगर वासी मौजूद रहे।