Jdnews Vision…
श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट’ द्वारा खंडित मूतियों का किया उचित विसर्जन…
प्रदूषण और पर्यावरण रोकने की ‘श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट’ द्वारा पहल…
गोमती नगर क्षेत्र में इकट्ठा की खंडित मूतियां एवं तस्वीरें…
‘श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर ‘धर्मार्थ जन कल्याण ट्रस्ट’
के इस सराहनीय कदम को मिला जनसमर्थन…
लखनऊ: : प्राचीन श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर ‘धर्मार्थ जन कल्याण ट्रस्ट’ के तत्वाधान में गोमती नगर के विभिन्न स्थानों में पेड़ों के नीचे हिंदू जनमानस द्वारा डाली गई खंडित पूजित गणेश-लक्ष्मी तथा अन्य भगवान की मूर्तियों को एकत्रित कर गोमती नदी तट पर भूमि विसर्जन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ट्रस्टी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी,सचिव राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम भारद्वाज ट्रस्टी, सदस्य महेंद्र विश्वकर्मा, दिलीप कुमार गुप्ता,कीर्ति,निधि द्विवेदी जी, समाजसेवी श्याम विशाल उपाध्याय, राजेंद्र तथा तमाम भक्तगण उपस्थित रहे। प्राचीन श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट हिंदू सनातन धर्म के लोगों से निवेदन करती है कि मूर्तियों को पूजने के बाद इस तरीके से सड़क किनारे ना फेके। ऐसा कृत हिंदू देवी-देवताओं का अपमान है। हमको अपने भगवान के मूर्तियों तथा चित्रों को यथासंभव उचित स्थान पर ही विसर्जन करना चाहिए। जिससे प्रदूषण और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे। समिति के कोषाध्यक्ष श्री श्याम भारद्वाज ने बताया कि आने वाले समय में भी ‘श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट’ इसी प्रकार के अनेक सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करता रहेंगा।