Breaking News

मोहनलालगज में आज होगी नगर पंचायत अध्यक्ष की ताजपोशी***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
०शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी पूरी आज लेगे शपथ
०  नगर पंचायत के 16 सभासद भी लेगे आज शपथ
० व्यापार मंडल अध्यक्ष ने अपने करीबी को निर्दल लड़ाकर रचा इतिहास
मोहनलालगज/ लखनऊ : :- नवगठित नगर पंचायत मोहनलालगज के पहले चेयरमैन की ऐतिहासिक जीत के बाद शपथ ग्रहण कराकर ताजपोशी आज नगर पंचायत कार्यलय में की जाएगी।जिसकी तैयारी शुक्रवार को ही पूरी कर ली गयी है।इसी दौरान पहली बार चुने गए नगर पंचायत के 16 सभासदों को भी शपथ दिलाई जायेगी।इस मौके को साक्षी बनाने के लिये चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय सत्यम ने नगर पंचायत के लोगो के साथ अपने करीबियों को शपथ कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।मोहनलालगज नगर पंचायत बनाने के लिये मऊ, अतरौली विंदौआ गौरा,डेहवा को जोड़ा गया था।जिसमे कुल 26103 मतदाता जोड़े गए थे।आरक्षण की घोषणा के बाद यहां पर सपा भाजपा ने अपने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।वही इसी दौरान सामान्य सीट के लिये चेयरमैन पद की तैयारी कर रहे पूर्व प्रधान स्व सुजीत पांडेय के बेटे अजय पांडेय सत्यम मोहनलालगज व्यापार मंडल अध्यक्ष ने अपने करीबी राजेश रावत को निर्दल के रूप में मैदान में उतारकर सपा भाजपा की गणित बिगाड़ते हुए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया।जिसके लिये मतदान पहले चरण में 4 मई को हुआ था।और मतगणना 13 मई को जब हुई तो शुरुआती ही दौर में सपा भाजपा से आगे निकलकर निर्दल प्रत्याशी राजेश रावत ने बढ़त बनाते हुए मतगणना के समापन पर 9352 मत पाए वही दूसरे नम्बर सपा की विजय लक्ष्मी 3992 और भाजपा को 2166 मत ही मिले थे।इस ऐतिहासिक जीत के बाद निर्दल प्रत्याशी के समर्थन में हुजूम मतगणना स्थल पर एकत्रित हो गया था। इस पर अजय पांडेय सत्यम ने ऐतिहासिक जीत के लिये नगर पंचायत वासियो का आभार प्रकट करते हुए गांवों में पहुचकर मतदाताओं का मुंह मीठा कराया।वहीं शपथ ग्रहण की घोषणा के बाद अजय पांडेय सत्यम ने सभी सभासदों के साथ बैठकर विकास का खाका तैयार कर कमर कस ली और शनिवार शपथ ग्रहण का साक्षी बनने के लिये नगर पंचायत के लोगो को आमंत्रित किया है।वही शपथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अधिशासी अधिकारी मनीष राय ने शुक्रवार को ही तैयारी पूरी कर ली।मनीष राय ने बताया एसडीएम मोहनलालगज हनुमान प्रसाद चेयरमैन से लेकर सभासदों को शपथ दिलाएंगे साथ ही इस मौके पर नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों समेत नगर पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
मां के बाद बेटे ने रचा इतिहास आज लेगे शपथ०००
मोहनलालगज मऊ की अंतिम महिला ग्राम प्रधान श्रीमती संध्या पांडेय ने 2015 में प्रधानी के चुनाव के सबसे अधिक मत पाकर पूरे जिले में इतिहास रचा तो वही जब 2023 में नगर नगर पंचायत का चुनाव हुआ तो संध्या पांडेय के बेटे अजय पांडेय सत्यम ने अपने करीबी राजेश रावत को मैदान में उतारकर निर्दल चुनाव लड़ाकर जिले भर में इतिहास रचकर नई इबारत लिखी तो हर किसी ने कहा कि माँ के बाद बेटे ने मोहनलालगज में इतिहास रच डाला। जिसकी शपथ आज लेंगे।

About admin

Check Also

एच टी लाइन टूटकर गिरने से सात घरों में दौड़ा करंट… तीस से अधिक लोग झुलसे.. हड़कंप…

 Jdnews Vision… कन्नौज : : यहां  से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *