Jdnews Vision…
गुजरात: : कल 25 नवंबर 2024 खंभोलज साहित्य सेवा संस्था राष्ट्रीय एडमिन श्रीमती किरण चोनकर “दीवानी ” धरमपुर के जन्म दिन 66 कवि मित्रो ने ऑनलाइन सम्मेलन मे भाग लिया सुबह 7. 00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि के.वी शर्मा विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश समाचार संपादक अतिथी विशिष्ट डॉ गुलाबचंद पटेल गुजरात से उपस्थित रहे थे महेमान श्री सुनिल दत्त मिश्रा छत्तीसगढ़ फील्म एक्टर उपस्थिति थेसरस्वती रागिनी राग मुंबई द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत डो. शैलेष वाणिया शैल ने किया मंच सहयोग प्रिती परमार प्रित ने दीया कुल 66 कवियों ने अपनी रचनाओं को पर्दे पर उतारा। व्हाट्सएप ग्रुप में 515 की भीड़ थी कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डॉ शैलेष वाणिया शैल द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र वितरण किया तै.करनेवाले धरा वाणिया धीर गुजरात द्वारा अंत में धन्यवाद डॉ उषा अग्रवाल जलकिरण छतरपुर द्वारा किया गया इस कवि सम्मेलन में गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, आदि राज्यों के कवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया 11.45 बजे राष्ट्रगान फोरम आर मेहता गुजरात ने प्रस्तुत किया भारत माता की जय नाद से विदाई ली।