Jdnews Vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट…
बिलासपुर (छ.ग.): : चोरी के प्रकरण में रिपोर्ट के महज 24 घंटों के भीतर सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही…
*ई रिक्शा का बैट्री चार्जर एवं ड्रोन कैमरा चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे…
*दो अलग-अलग प्रकरणों में चोरी गई मशरूका कीमती 101300 रू. आरोपी के कब्जे से बरामद…
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी तेजस्वी वर्मा ने दिनांक 02.12.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्तों के साथ बंगालीपारा में किराये के रूम में रहता है, जाब की तैयारी कर रहा है साथ ही पार्ट टाइम विडियो शूटिंग का कार्य करता है कि दिनांक 01.12.2024 के रात्रि खाना खाकर सो गये थे, 4-5 लोग एक साथ रहने के कारण दरवाजा बंद नहीं किये थे जो सुबह करीब 09.00 बजे सोकर उठे तो देखे कि टेबल में रखे सोनी कंपनी का कैमरा एवं ड्रोन कैमरा तथा इलेक्ट्रॉनिक ईविंग मशीन कुल किमती करीब 95300/- नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अप.क्र. 1497/2024 धारा 305 बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पतासाजी में लिया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी राजू जैन ने दिनांक 02.12.2024 को ही रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ई-रिक्शा चलाता है, प्रतिदिन की भांति वह अपने ई रिकशा को घर के सामने लॉक कर खड़ी किया था, जो आज सुबह करीब 07.00 बजे ई रिक्शा को सफाई कर रहा था तब देखा कि रिक्शा के बैट्री चार्जर किमती 6000/- रू. का नहीं था,कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, उक्त रिपोर्ट पर अप.क्र. 1498/24 धारा 305 बीएनएस दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी विवेचना में लिया जाकर आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का फूटेज का अवलोकन करने पर संदेही विकास पाण्डेय के रूप में पहचान हुआ जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर संदेही विकास पाण्डेय को उसके सकुनत पर पकड़ा गया। जिसे बैटरी चार्जर एवं कैमरों के संबंध मंे पूछताछ करने पर घर मंे छिपा कर रखना बताते हुये चोरी किये मशरूका बरामद कराया। जिसे जप्त कर आरोपी विकास पाण्डेय उर्फ गट्टू को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय, सउनि देवेन्द्र तिवारी, प्र.आर. शोभित कैवर्त, आर. मुकेश शर्मा, शिव जोगी एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।