जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा
तहसील व्यूरो चीफ मनकापुर .
(अमर चन्द्र कसौंधन)
…श्री बानगढ़ देवी मन्दिर …
** ठंड से राहत को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर गैस हीटर की करायी गयी व्यवस्था ** दुर्गेश सोनी
** नगर पंचायत (अध्यक्ष) मनकापुर दुर्गेश सोनी की एक अनूठी नई पहल **
** ठण्डक में बच्चों, बुजुर्गों, व रेल यात्रियों के लिए ये साबित होगा वरदान **
मनकापुर / गोण्डा,: : ठण्ड के बढ़ते प्रकोप से नगर वासियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नगर के सार्वजनिक स्थलों पर गैस हीटर की विशेष व्यवस्था कराई गई है। जिससे बच्चों, बुजुर्गों व राहगीरों को ठण्ड से बचाव में लगवाये गये गैस हीटर लोगो के लिए बरदान साबित होंगा।
उक्त विचार नगर पंचायत क्षेत्र के मो0 भगत सिंह नगर (चौराहा) व मो0 शास्त्री नगर रेलवे स्टेशन चौराहा (हनुमान मन्दिर)पर गैस हीटर की व्यवस्था कराते हुए चेयरमैन मनकापुर दुर्गेश कुमार (बब्लू सोनी) ने उपस्थित लोगों के समक्ष व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि नगर वासियो को भीषण ठंड व शीत लहर से बचाव में लगाये गये गैस हीटर से राहत मिलेगी।
चेयरमैन मनकापुर ने बताया कि नगर पंचायत मनकापुर द्वारा जनहित में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
ठंड के बढ़ते प्रकोप से लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नगर के व्यस्तम् व सार्वजनिक स्थलों मो0 भगत सिंह नगर (चौराहा), व शास्त्री नगर रेलवे स्टेशन चौराहा (हनुमान मंदिर) के पास गैस हीटर की व्यवस्था कराई गई है जिससे रेलयात्रियों, राहगीरों, बुजुर्गों व बच्चों को सर्दी से जन जीवन बचाने के लिए वरदान साबित होगा। और लोगों को ठण्ड से निजात मिलेगी।
चेयरमैन दुर्गेश कुमार (बब्लू सोनी) ने नगर
वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने और आसपास के जरूरतमंदों की सहायता करें।
उन्होने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में ठंड से संबंधित समस्या आने पर चेयरमैन मनकापुर व सभी सभासदों से मदद् के लिए संपर्क कर सकते है। तथा बचे हुए सार्वजनिक स्थलो पर शीघ्र ही अलाव जलाये जाने की व्यवस्था कराई जायेगी।
इस अवसर पर शास्त्री नगर सभासद/ जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा वैभव सिंह,सभासद मो0 राजेंद्र नगर श्याम नारायण जयसवाल (कुल्ली), सभासद मो0 रफी नगर अब्दुल मन्नान, सभासद मो0 सुभाष नगर अजय जायसवाल, सभासद- प्रतिनिधि मो0जवाहर नगर विशाल गुप्ता,. सभासद- प्रतिनिधि मो0 गाँधी नगर राजेश मौर्या, सभासद मो0 आजाद नगर विकास हांडा (गोपी), सभासद मो0 भगत सिंह नगर प्रेम चन्द्र चौहान,प्रतिष्ठित व्यवसायी पवन चौधरी, संजय गुप्ता, नितिन जयसवाल, राम कुमार नारद, दुर्गेश कसौधन, समेत दर्जनो बाजार वासी मौजूद रहे।