Jdnews Vision…
विजय दिवस….
विजय दिवस हम मना रहे, मन में है उल्लास ,
शौर्य- पताका हिन्द की, भरती नव विश्वास।
पाक को देकर मात करारी, हम जग में ऊँचा नाम किये,
आन – बान क्या होती है, कायम एक मिसाल किये।
न कुटिल चाल,प्रपंच रचे हम, न छिपकर पृष्ठ तल वार किये,
भारत माँ के सिंह सपूत, पूरा काम तमाम किये।
करके पाक के टुकड़े दो, बांग्लादेश अस्तित्व में ले आये,
बिन शर्त समर्पण करवा कर, सैन्य-बल औकात दिखा आये।
ये जननी वीर प्रसविनी है, शास्त्र संग शस्त्र चले आये,
परशुराम जैसे ऋषिवर, दुष्ट रहित मही कर आये।
करते स्मरण हम वीरों का, अश्रुपूरित नमन करते आये ,
सिरमौर रहे जो विजय पर्व, गुणगान उनका करते आये।
धरती माता के वीर लाल, सरहद की जो ढाल बने,
हम कृतज्ञ सभी भारतवासी, युग- युग तक उनके ऋणी बने।।
———मंजू शकुन खरे——