Breaking News

……..विजय दिवस…..

Jdnews Vision…

विजय दिवस….

विजय दिवस हम मना रहे, मन में है उल्लास ,

शौर्य- पताका हिन्द की, भरती नव विश्वास।

पाक को देकर मात करारी, हम जग में ऊँचा नाम किये,
आन – बान क्या होती है, कायम एक मिसाल किये।

न कुटिल चाल,प्रपंच रचे हम, न छिपकर पृष्ठ तल वार किये,
भारत माँ के सिंह सपूत, पूरा काम तमाम किये।

करके पाक के टुकड़े दो, बांग्लादेश अस्तित्व में ले आये,
बिन शर्त समर्पण करवा कर, सैन्य-बल औकात दिखा आये।

ये जननी वीर प्रसविनी है, शास्त्र संग शस्त्र चले आये,
परशुराम जैसे ऋषिवर, दुष्ट रहित मही कर आये।

करते स्मरण हम वीरों का, अश्रुपूरित नमन करते आये ,
सिरमौर रहे जो विजय पर्व, गुणगान उनका करते आये।

धरती माता के वीर लाल, सरहद की जो ढाल बने,
हम कृतज्ञ सभी भारतवासी, युग- युग तक उनके ऋणी बने।।
———मंजू शकुन खरे——

About admin

Check Also

साईं कुलवंत हॉल में क्रिसमस कैंडल लाइटिंग समारोह…

Jdñews Vision… प्रशांति निलयम का पवित्र परिसर दिव्य स्पंदनों से गूंज उठा जब श्री सत्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *