Jdnews Vision…
विशाखापटनम : : पूर्वांचल कीर्तन मण्डली द्वारा श्री विष्णु महापुराण कथा का आयोजन कल 25दिसम्बर से आरम्भ हो रहा है।
श्री विष्णु पुराण कथा का आयोजन अब पूर्व में बताए गए पते पर न होकर दूसरे बदले हुए पते पर सम्पन्न होगा ।
नया पता: : दुर्गा मन्दिर निकट छठ घाट, त्रिनाथ पुरम , क्रान्ति नगर में आयोजित किया जायेगा।
आप सभी भक्तो से अनुरोध है कि सपरिवार ईष्ट मित्रों सहित उपस्थित होकर कथा का श्रवण करें । कथा का समय पूर्वत ही रहेगा।
यह जानकारी राघवेन्द्र मिश्रा (प्रबन्ध सम्पादक.. जनोदय न्यूज विज़न) ने दी है।