Jdnews Vision..
रणजीत सिंह की रिपोर्ट
कलाकृति एग्जिबिशन में लोगों का बड़ा विश्वास, और की जमकर खरीदारी…
कलाकृति एग्जिबिशन सेकंड एडिशन रामा वैली कम्युनिटी हॉल बिलासपुर में आयोजित किया गया सुबह 11:00 से रात 9:00 बजे तक इसमें लगभग 10 से 15 स्टॉल महिलाओं के द्वारा लगाया गया था जिसमें कपड़े चादर फैंसी ज्वेलरी लेडीज पर्स घरेलू सजावट का आइटम शादी बिहाव में गिफ्ट फैंसी आइटम महिलाओं सिंगर का आइटम अलग-अलग कई सारे स्टाल लगाए गए थे एक से एक लोकल क्वालिटी वाले आइटम रखे गए थे इसमें ग्राहकों को हर स्तर से डिस्काउंट दिया जा रहा था बड़ी संख्या में महिलाओं ने आकर इसका लाभ उठाया और खरीदारी की आने वाले ग्राहकों से चर्चा की गई तो उन्होंने ने कहा कि ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे महिलाओं को भी फायदा है वह अपने घर से बने हुए भी कुछ आइटम लाए थे और सबसे बड़ी बात है कि यहां पर हम कपड़े जो खरीद रहे हैं उनको चेक भी कर सकते हैं पहन कार देख भी सकते हैं कि छोटा है कि बड़ा है कैसा है हर आइटम एक से बढ़कर एक है अच्छा है और रेट भी वाजिब है बड़े दुकानदारों से रेट यहाँ हमको बहुत कम मिल रहा है और आजकल जो ऑनलाइन खरीदारी है वह नुकसान देह है क्योंकि जो मोबाइल में दिखाया जाता है ऑनलाइन में वह सामान भेजा जाता नहीं है वैसा नहीं निकलता है और उसे हम चेक भी नहीं कर सकते हैं लेकिन यहां पर ऐसी कोई बात नहीं है ऐसे आयोजनों से महिलाओं में भी आत्मविश्वास बढ़ता है वह उन्हें बाहर निकलने का मौका मिलता है वह अपना छोटे से रूप में बिजनेस करने का भी अवसर मिलता है इस पूरे आयोजन की सूत्रधार रेखा आहुजा व कंचन,ने बताया कि यह हमारा सेकंड ईयर प्रयास है इससे पहले भी हमने शहर के एक नीजी होटल में आयोजित किया था जिसमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिला हमें लोगों का और यहां पर भी हमने क्रिसमस व नये वर्ष के उपलक्ष में एक दिन का हमने स्टाल लगाए थे सुबह 11:00 से रात्रि 9:00 बजे तक उम्मीद से ज्यादा हमें यहां पर रिस्पांस मिला लोगों का प्यार भी मिला और सहयोग भी मिला इतनी सारी हमारी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने स्टाल लगाए थे सबको बहुत खुशी हुई वह सपने अच्छा बिजनेस किया आगे भी हम शहर में अलग-अलग जगह में नए साल में नई नहीं वैरियटयों के साथ और ज्यादा स्टॉल के साथ लोगों के बीच में आएंगे सबसे बड़ी बात यहां पर यह है कि यहां पर सभी महिलाएं हैं कोई भी पुरुष का स्टॉल नहीं है इसलिए महिलाओं को यहां पर आने में कोई प्रॉब्लम नहीं है और वह खुलकर अपना बातचीत कर सकती है अपने खरीदारी कर सकती है किसी भी तरह की कोई तकलीफ परेशानी नहीं है पूरे कॉलोनी वासियों का भी सहयोग मिला उन्होंने बढ़ चढ़कर खरीदारी की इससे हमारा हौसला और बढा आगे भी हम लोगों को फायदा दिलाने के लिए ऐसे और स्टाल लगाए जाएंगे आयोजन किए जाएंगे, इस पूरे आयोजन में जिनका सहयोग रहा उन्में प्रमुख है, सरिता खैरवाल, लता, श्री रूपसी अजमानी, अंजू जायसवाल, नीरू अग्रवाल, कंचन श्रीवास्तव, खुशबू, इंदू जगवानी, पद्मिनी, कोमल सुखीजा, पूजा सुखीजा, उर्वी आहूजा , सुंमी, सीमा मंजू ,योगेश, इन सबने अपने स्टाल लगाए थे।