Jdnews Vision…
पूर्णिया : 🙁 बिहार) : जिले के अमौर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां सोमवार को मामी-भांजे के अवैध संबंधों ने दो बच्चों की जान ले ली. इसके बाद भांजे ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. फॉरेंसिक टीम ने मौका ए वारदात से कई अहम सबूत भी इकट्ठे किए हैं।
अमौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलुआ टोली कनौली में भांजे के प्यार में पागल महिला ने भांजे की आंखों के आगे अपने 2 बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस घटना से सहमे भांजे ने मामी के आंखों के आगे कमरे में ही सुसाइड कर लिया. वारदात से ठीक पहले भांजा सोमवार रात मामी से मिलने पहुंचा था. कमरे में दोनों को अवैध संबंध बनाते हुए महिला के दोनों बच्चों ने देख लिया. इसके बाद महिला ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी महिला गिरफ्तार…
मृतक भांजे की पहचान अमौर थाना क्षेत्र के बलुआ टोली वार्ड 10 निवासी शेख जाकिर के 16 वर्षीय नाबालिग बेटे के रूप में हुई है. वहीं आरोपी महिला की पहचान अमौर के बलुआ टोली के कनौली निवासी मो. अख्तर की पत्नी 22 वर्षीय नाजरीन के रूप में हुई है. एक साथ तीन लाश मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही अमौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
3 महीने पहले शुरू हुआ मामी-भांजे का अफेयर…
पुलिस की गिरफ्त में आई महिला ने अपने बच्चों की हत्या का जुर्म कुबूल लिया है. अपना जुर्म कुबूल करते हुए महिला नाजरीन ने बताया कि 6 साल पहले उसकी शादी मो. अख्तर से हुई थी. उसके 2 बच्चे भी हैं. उसका पति पंजाब में मजदूरी करता है. इसी बीच नाबालिग भांजे का उसके घर आना जाना बढ़ गया. 3 महीने पहले दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ. कई बार दोनों ने घर में शारीरिक संबंध बनाए।
नाजरीन ने बताया कि वारदात से ठीक पहले भांजा सोमवार रात उससे मिलने पहुंचा था. बच्चों को खाना खिलाने के बाद वो अपने भांजे के साथ कमरे में चली गई. यहां दोनों को शारीरिक संबंध बनाते हुए बच्चों ने देख लिया. ये देखकर उसका भांजा सहम गए, तब उसने बारी-बारी भांजे की आंखो के सामने ही दोनों बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी।
भांजे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की…
आरोपी महिला ने बताया कि बच्चों की हत्या के बाद वो खुद को खत्म करने लगी. लेकिन, भांजे ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. भांजे ने कहा कि वो घर वालों को क्या मुंह दिखाएगा. अब वो नहीं जी सकता और फिर कुछ ही देर बाद उसने फांसी लगाकर कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना के बाद उसने घर के बाहर निकलकर लोगों को आवाज लगाई. इसके बाद ग्रामीण उसके घर के अंदर पहुंचे और उसके भांजे को फंदे से लटकाता पाया और बच्चों की लाशों को कमरे में देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दे दी।
बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि महिला ने पुलिस के सामने बच्चों की हत्या करने की बात स्वीकारी है. भांजे से अफेयर की बात भी उसने बताई है. इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तीनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. वारदात के समय महिला का पति पंजाब में था, उसे घटना की सूचना दे दी गई है. वारदात के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।