Jdñews Vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट
बिलासपुर (छ.ग.) आपरेशन प्रहार के तहत सिटी कोतवाली पुलिस की जुआडियों के विरूद्ध कार्यवाही । छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही > जप्ती 52 पत्ती तास एवं नगदी 2340 रूपये गिरफ्तार आरोपी :-
01. – राजू साहू पिता श्री राम भरोस साहू उम्र 19 वर्ष निवासी यश पैलेस के पास करबला थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. । थाना सिटी कोतवाली जिला
02. – अनुराग कश्यप पिता मोहन कश्यप उम्र 18 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर छ.ग. । ”
03. – दुर्गेश चंद्रकार पिता श्री शिव चंद्राकर उम्र 19 वर्ष निवासी मामा भांचा तालाब के पास टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. ।
04. – अजय गोंड पिता नरेन्द्र गोंड उम्र 19 वर्ष निवासी इमलीभाठा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग. । 05 – राजा श्रीवास पिता श्री राकेश श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी कतियापारा संतोषी मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर ।
विवरणः- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से) द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत जुआ, सट्टा एवं आबकारी एक्ट पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली के नतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर पुराना बस स्टैण्ड सूर्या हॉटल के पीछे बैठकर रूपये पैसों का दावं लगाकर जुआ खेल रहे थे आरोपी – राजू साहू, अनुराग कश्यप, दुर्गेश चंद्रकार, अजय गोंड राजा श्रीवास को रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए घेराबंदी कर पकडा गया आरोपियों के विरूद्ध अप. क 38 / 25 धारा 3 ( 2 ) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम का अपराध दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।
उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रआर कृष्ण कुमार पाण्डेय, आर- नुरूल कादीर, गोकूल जांगडे, धीरेन्द्र सिंह, धनेश साहु, धीरेन्द्र तोमर का विशेष योगदान रहा है।