Breaking News

श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ से संबद्ध बिलासपुर संभाग के अंतर्गत समस्त जिलों में जिला संगठन प्रभारियों को मनोनीत कर पदभार सौंपा गया***

*jdñews Vision…

जा पर कृपा राम की होई।*
*ता पर कृपा करहिं सब कोई।।*
*जिनके कपट दम्भ नहीं माया।*
*तिनके हृदय बसहु रघुराया।।*

*श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ से संबद्ध बिलासपुर संभाग के अंतर्गत समस्त जिलों में जिला संगठन प्रभारियों को मनोनीत कर पदभार सौंपा गया।*

*प्रतिष्ठान के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद देशमुख जी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष व बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी की आनलाईन उपस्थिति में बिलासपुर संभाग के वरिष्ठ कला साधकों व मानस प्रेमियों को संगठित कर जिला संगठन प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।*

*सक्ती छत्तीसगढ़:–* श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ से संबद्ध बिलासपुर संभाग के सभी जिलों के कला साथकों व मानस प्रेमियों को जिला संगठन प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।

प्रतिष्ठान के प्रांतीय अध्यक्ष  जगदीश प्रसाद देशमुख जी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष संगीतज्ञ-  श्याम कुमार चन्द्रा जी की आनलाईन उपस्थिति में बिलासपुर संभागीय संगठन का विस्तार किया गया।

प्रतिष्ठान के प्रांतीय उपाध्यक्ष व बिलासपुर संभाग संगठन प्रभारी संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े धार्मिक संगठन शासकीय मान्यता प्राप्त पंजीयन क्रमांक 108/2 श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ द्वारा महाकवि तुलसी जी की भाव संचेतना और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के आदर्श मर्यादा के साथ ही साथ सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को मानस के अनुरूप सृजित किए जाने के उद्देश्य से “श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़” का गठन किया गया है।
इस प्रतिष्ठान के द्वारा सरगुजा से लेकर दंतेवाड़ा तक प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग एवं बस्तर इन सभी पांचों संभाग के पूरे 33 जिलों में धर्म संस्कृति व मानस के प्रचार-प्रसार एवं संरक्षण-संवर्धन हेतु प्रादेशिक संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से विकासखंड से लेकर जिला, संभाग एवं प्रदेश स्तरीय सक्रिय पदाधिकारियों का मनोनयन कर गठन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में श्रीराम मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर 22 जनवरी को आयोजित आनलाईन बैठक में बिलासपुर संभागीय संगठन प्रभारी संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा समस्त जिला संगठन प्रभारियों का मनोनयन कर उन्हें मानस संगठन संबंधी पदभार सौंपा गया है, जिसमें जिला बिलासपुर से डॉ. रश्मि लता मिश्र, जिला सक्ती से डॉ. मनोरमा चन्द्रा ‘रमा’, जिला रायगढ़ से श्रीमती सुषमा प्रेम पटेल, जिला मुंगेली हेतु श्रीमती वंदना ठाकुर, जिला पेन्ड्रा- गौरेला- मरवाही से  अरूण कुमार बरेठ, जिला जांजगीर-चांपा से  सुभाषचन्द्र यादव, जिला कोरबा से डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा एवं जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से डॉ. गौतम सिंह पटेल जी को मनोनीत कर उन्हें अपने- अपने जिला में सक्रिय मानस प्रेमी कला साधकों का जिला स्तरीय श्री तुलसी मानस संगठन तैयार किए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा जी ने बताया कि सनातनी धर्म संस्कृति द्वारा आयोजित विश्व महाकुंभ के पावन अवसर पर इन संगठनों के द्वारा संभाग के सभी जिलों व विकासखंडों के अंतर्गत समस्त गांवों व घरों-घर में मानस के साथ ही साथ सनातनी धर्म संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते हुए पूरे संभाग को श्रीराम-मय बनाने का संकल्पित प्रयास जारी है, उन्होंने यह भी बताया कि संगठन में शामिल होने वाले सक्रिय सदस्यों द्वारा आजीवन सदस्यता शुल्क के रूप में एक-एक हजार रुपए अंशदान सहयोग राशि जमा किया जा रहा है, जिन्हें प्रांतीय संगठन द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाणित सदस्य के रूप में एक-एक आकर्षक “आजीवन सदस्यता प्रमाण-पत्र” प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है।

About admin

Check Also

बिलासपुर : : धारदार लोहे का तलवार दिखाकर लोगो मे भय उत्पन्न करने वाले आरोपियों पर तखतपुर पुलिस का प्रहार…

Jdñews Vision… रणजीत सिंह की रिपोर्ट…. बिलासपुर : : धारदार लोहे का तलवार दिखाकर लोगो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *