Jdñews Vision….
बिलासपुर (छ.ग.) : : पुलिस का अवैध शराब बेचने वालों पर तगडा ’’प्रहार‘‘
शराब बिक्री हेतु ले जाने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
मामले का संक्षिप्त विवरण पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह भापुसे द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर तथा जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अवैध शराब पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह बेस द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर विनीत पेट्रोल के पास देवरीखुर्द तोरवा से अवैध शराब बिक्री हेतु मोपेड tvs एक्सल 100 में ले जाते हुए आरोपी मोहन भारद्वाज पिता आशाराम भारद्वाज उम्र 70 साल पता लिमतरा थाना मस्तूरी बिलासपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 4.500 लीटर देशी प्लेन शराब तथा अपराध में प्रयुक्त वाहन tvs एक्सल 100 क्रमांक सीजी 10 एबी 4816 जप्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।