Jdñews Vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट….
बिलासपुर, 28 जनवरी : : भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की याद में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जायेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के निर्देश जारी किए हैं। दो मिनट के मौन होने की सूचना सायरन बजाकर दिया जायेगा ताकि लोग अलर्ट हो जाएं। स्कूल, कॉलेजों और कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता एवं आजादी दिलाने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका पर भाषण एवं गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।