Breaking News

एनटीपीसी ने सिम्स में चिकित्सा सुविधा के विस्तार हेतु दिये 2.92 करोड़ रूपए….

Jdñews Vision….

बिलासपुर, : : 28जनवरी: : एनटीपीसी सीपत ने सीएसआर मद से सिम्स में चिकित्सा सुविधा के विस्तार हेतु दिये 2.92 करोड़ रूपए का सहयोग किया है। जिलाधीश कक्ष में सिम्स हेतु जीवन रक्षक उपकरणों के लिए जिला प्रशासन की ओर डॉ. लखन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर एवं डा० सामंत सीएमएचओ, एनटीपीसी सीपत के मध्य 2.92 करोड़ रूपये के एम.ओ.यू में हस्ताक्षर किया गया । कलेक्टर अवनीश शरण की मौजूदगी में निष्पादित एमओयू में मुख्य रूप से श्री अमित कुमार, आयुक्त नगर निगम बिलासपुर, डा० रमणेश मूर्ति अधिष्ठाता, डॉ. लखन सिंह सिम्स चिकित्सा अधीक्षक सिम्स चिकित्सालय, श्री सत्यकाम एनटीपीसी सीपत, डा० सामंत सीएमएचओ, एनटीपीसी सीपत, एवं श्री व्ही. के. पाण्डेय, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सीपत उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि कलेक्टर बिलासपुर द्वारा सिम्स चिकित्सालय का विभिन्न अवसरों परनिरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को कई विभागों में उपकरणों की कमी की जानकारी दी गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने सिम्स चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधा का विस्तार करने हेतु एनटीपीसी सीपत से सी.एस.आर. मद से 2.92 करोड़ रूपये के उपकरणों की उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये थे। इस राशि से विभिन्न विभागों में आवश्यकतानुसार उपकरणों की खरीदी यथाशीघ्र कर विभागों में प्रदाय किया जायेगा।
सिम्स चिकित्सालय में बिलासपुर संभाग के साथ-साथ प्रदेश सहित अन्य समीपवर्ती प्रदेशों से मरीज इलाज हेतु आते हैं। उक्त उपकरण के उपलब्ध हो जाने से सिम्स चिकित्सालय में उच्चतर चिकित्सा सुविधा प्रदाय की जा सकेगी एवं बिलासपुर संभाग के साथ-साथ प्रदेश सहित अन्य समीपवर्ती प्रदेशों के मरीजों को भी लाभान्वित किया जा सकेगा। एन०टी०पी०सी० सीपत द्वारा यह भरोसा दिलाया गया है कि भविष्य में भी इस तरह के कार्य जो मरीजों के इलाज सुविधा से संबंधित होगा, हमेशा सहयोग करता रहेगा। डा० रमणेश मूर्ति अधिष्ठाता ने बताया कि उक्त राशि से खरीदी किये गये उपकरणों के आने से एम०डी० एवं एमबीबीएस के छात्र छात्राओं को चिकित्सकीय अध्ययन हेतु मील का पत्थर साबित होगा। डा० लखन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इससे दूरस्थ अंचलो के गरीब मरीजों को उच्चतर एवं गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

About admin

Check Also

कैंसर से डरें या चिंतित न हों…सामाजिक परिवर्तन के माध्यम से कैंसर को रोका जा सकता है: जिला कलेक्टर विजया कृष्णन…

Jdñews Vision…. अगनमपुडी,  : : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को टाटा मेमोरियल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *