Jdñews Vision….
*अस्थायी रोक*
भारतीय रेलवे ने 26 से 29 जनवरी – 2025 तक काजा ए.पी. में आयोजित होने वाले “बाइबल मिशन 2025 के 87वें वार्षिक सम्मेलन” के अवसर पर दक्षिण मध्य रेलवे के गुंटूर डिवीजन के नम्बुरु स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।
ट्रेन नं. 17016 सिकंदराबाद – भुवनेश्वर विशाखा एक्सप्रेस 26.01.2025 से 29.01.2025 तक सिकंदराबाद से रवाना होने वाली 21.50 बजे नम्बुरु में अस्थायी ठहराव होगी और 21.52 बजे प्रस्थान करेगी और वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 17015 भुवनेश्वर – सिकंदराबाद विशाखा एक्सप्रेस 26.01.2025 से 29.01.2025 तक भुवनेश्वर से रवाना होगी और 00.30 बजे नम्बूर में अस्थायी ठहराव लेगी और 00.32 बजे प्रस्थान करेगी।
(के. संदीप)
सीनियर मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक
ईस्ट कोस्ट रेलवे – वाल्टेयर डिवीजन