Jdñews Vision…
लखनऊ : : गुजरात की संस्था खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा गणतन्त्र दिवस पर आयोजित ऑन लाइन कविता प्रतियोगिता ” में
जनोदय न्यूज विज़न की उप सम्पादक कोमल वर्मा ने हिंदी दिवस पर कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था।
जिसके लिए उन्हें संस्था की ओर से “ ” सम्मान पत्र दिया गया है।
कोमल वर्मा ने जनोदय परिवार सहित संस्था के शैलेश कुमार वानिया सहित संस्था की चयन समिति को धन्यवाद दिया तथा आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी सुश्री वर्मा को कई बार सम्मान पत्र प्राप्त हो चुके हैं।