Breaking News

लखनऊ मेट्रो फेज 2 के लिए बजट में मिले सौ करोड़…चारबाग से बसंत कुंज तक 12 नए स्टेशन…रफ्तार पड़ेगा काम….

Jdñews Vision…

लखनऊ :  : मेट्रो के विस्तार के लिए बजट में योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. बजट में 100 करोड़ रुपये लखनऊ मेट्रो के विस्तार के लिए मिले हैं।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द ही लखनऊ में मेट्रो के फेज-2 का निर्माण कार्य शुरू करेगा. केंद्र सरकार की सहमति का इंतजार किया जा रह है. दूसरे फेज का निर्माण कार्य तीन महीने के भीतर शुरू होने की उम्मीद है।

मेट्रो के सेकंड फेज निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है. इसके तहत चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो फर्राटा भरती हुई नजर आएगी.  बजट में पैसा मिलने के बाद काम और रफ्तार पकड़ेगा।

लखनऊ फेज टू के निर्माण के डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को सरकार की हरी झंडी मिल चुकी है. अब इसका अध्ययन किया जा रहा है।

लखनऊ मेट्रो फेज टू में कुल 12 स्टेशन होंगे, कुल 11.2 किलोमीटर की दूरी सभी स्टेशन तय करेंगे. इनमें 6.1 किलोमीटर में 7 अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगे जबकि 5 एलिवेटेड स्टेशन 4.3 किलोमीटर के होंगे।

फेज-2  में विस्तार के बाद पुराने लखनऊ के लोग भी मेट्रो से सफर कर सकेंगे. लखनऊ मेट्रो अमीनाबाद और पांडेगंज जैसी आबादी वाले इलाकों से होकर जाएगी.

चारबाग, गौतम बुध मार्ग,  पांडे गंज सिटी, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चौराहा और निवाजगंज स्टेशन अंडरग्राउंड बनाए जाएंगे.

इसके बाद ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसा बाग और बसंत कुंज में एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे. बसंत कुंज में मेट्रो डिपो भी बनेगा।

बता दें कि अभी लखनऊ मेट्रो पहले फेज में यरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक चल रही है. इसकी कुल दूरी 22.87 किलोमीटर है. दोनों फेज मिलाकर मेट्रो करीब 34 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

About admin

Check Also

गोजए और प्रेसक्लब द्वारा पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी और पत्रकारों का होगा सम्मान…

Jdñews Vision… (संतोष कुमार गुप्ता) *पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को अर्पित की जाएगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *