Jdñews Vision…
(रिपोर्टर आर.पी उपाध्याय)
मनकापुर/ गोंडा: : कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में बच्चों ने नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया, इस अवसर पर स्लोगन के माध्यम से लोगों से नशे की गंदी लत से दूर होने की बात कही, बच्चों ने लोगों को नशे की गंदी लत से छुटकारा दिलाने के लिए बीड़ा उठाया नशेड़ियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प लिया। कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसनाथ जायसवाल ने कहा कि नशा जीवन का वह जहर है जिसने इसे गले लगा लिया वह जिंदगी भर उसी के पीछे दौड़ता रह जाता है नशा उसका साथ कभी नहीं छोड़ता है जिससे आदमी हमेशा परेशान रहता है अपना सब कुछ बर्बाद कर देता है और समाज में हंसी का पात्र बन जाता है, नशे की गंदी लत से जो दूर रहते हैं वही समाज सेवा करते हैं वही देश सेवा करते हैं और हमेशा सुखी रहते हैं। नशा मुक्ति रैली झिलाही बाजार, मझरिया, मझरेती आदि गांव में निकाली गई। लोगों ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में रीना, शुभी, ममता, रोशनी पाल, मुस्कान, अंशिका, मानसी, महिमा, शिवानी, रागनी, मधु, वर्षा, रोहिणी, रोशनी गिरी, प्रिया, अंजली, गजानन, अंकित, शिवा, हर्षवर्धन, रोहन, अनमोल, प्रतीक, कृष्ण कुमार, सुबोध, शिवम, साक्षी, सहित पूरे विद्यालय के बच्चे शामिल हुए बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के अध्यापक अखिलेश चतुर्वेदी, वीरेंद्र तिवारी, राजेंद्र शुक्ला, सतीश चौधरी, पुनीत कुमार, रविंद्र यादव, लालता प्रसाद, मीनाक्षी सिंह, सावित्री, पूजा मनमोहिनी, ममता उपाध्याय आदि कार्यक्रम में शामिल रहे।